कानपुर26अक्टूबर*मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी की स्मृति में फी मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण शिविर
कर्नल गंज में हाजी मुश्ताक सोलंकी की स्मृति में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण आपरेशन शिविर का आयोजन कर्नलगंज में सीसाम ऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हा इरफान सोलंकी व वार्ड ९७के अध्यक्ष हा मो अहमद गुड्डू ने बताया कि तीन दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर में दूसरे दिन आंखों से पानी आना धुंधला दिखाई देना आंखों में तिरछा पन भैंगापन मधुमेह , समलबाई नाखूना नासूर के मरीजों की जांच कनिका हास्पीटल हर्ष नगर के फेंको नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई जी के सानिध्य में नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस के पाण्डेय डॉ डी एन पाण्डेय द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें एक सैकड़ा मरीजों के आंखों की जांच की जिसमें ३०मरीजो को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित कर कनिका हासपीटल हर्ष नगर में फेंको विधि से लेन्स प्रत्यारोपण विना टांका बिना चीरा के कर दवा चश्मा वितरण किया जाएगा हा इरफान सोलंकी ने बताया कि २८ अक्टूबर को पहलवान गुझिया वाला कर्नलगंज में २९,३०,३१अक्टूबर व १नवम्बर को जच्चा-बच्चा नगर निगम मेटरनिटी सेंटर ग्वालटोली थाने के पीछे कानपुर में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में मरीज अपनी दो फोटो आधार कार्ड पहचान पत्र आयुष्यमान कार्ड राशनकार्ड की छाया प्रति को साथ लेकर शिविर में आए शिविर में मुख्य रूप से सवश्री विमला चौहान शशि श्रीवास्तव हा मो अहमद गुड्डू , रमेश सिहवानी गोपाल सक्सेना, सिमरनजीत कौर निशा निगम सिम्पल चौहान रति नायर प्रतिभा गुप्ता रुबी गुप्ता आदि उपस्थित थीं।
More Stories
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*