कानपुर23फरवरी* थाना चकेरी स्थित सजारी गांव में हुई युवक की हत्या के राज से पुलिस ने 72 घंटे मे पर्दा उठा दिया है।
पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। फर्नीचर कारीगर सर्वेश की 18 फरवरी की रात को हत्या हो गई थी उसका शव घर के पीछे बने खंडहर में पड़ा मिला था ,पुलिस ने मामले की छानबीन की और पूरा पर्दाफाश कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चकेरी के सजारी गांव निवासी सर्वेश की शादी 6 साल पहले मंगला विहार निवासी सोनम के साथ हुई थी शादी के कुछ साल बाद सोनम के संबंध अपनी बुआ की लड़की दीपिका के पति कमलेश यादव निवासी रानीगंज थाना काकादेव (मूल निवासी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली) से हो गए । कमलेश अक्सर सर्वेश के घर आता और दोनों शराब पीते थे अवैध संबंध की जानकारी होने पर सर्वेश ने इसका विरोध किया । घटना के दिन भी कमलेश रात को घर आया तो सर्वेश विरोध करते हुए उस से लड़ गया इस पर सोनम ने कमलेश का साथ दिया और दोनों ने मिलकर सर्वेश का गला घोट कर मार डाला । फिर शव को घर के पीछे स्थित खंडहर में फेंक दिया। जानकारी पर पहुंची चकेरी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से घटना खोल दी । घटना के दिन सोनम और कमलेश के मोबाइल की लोकेशन घर में ही मिली।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है पुलिस ने घटना के समय प्रयोग हुए तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं।
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया