कानपुर21जुलाई24*गंगा कटरी में उतराते मिले दो अज्ञात शव
पुलिस के मुताबिक दोनों शवों के पहले हो चुका पोस्टमार्टम
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राधन गांव गंगा कटरी में दो अज्ञात शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था
थाना क्षेत्र के राधन गांव गंगा कटरी में गंगा जलस्तर के पानी पहुंचा था पानी घटने के उपरांत रविवार सुबह दो अज्ञात शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला था थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया की एक शव छत विछत पाया गया है एक शव पोस्टमार्टम पन्नी शील था दोनो शवो को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उच्च अधिकारियों को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
ग्रामीणों के मन में पोस्टमार्टम हुए शव मिलने से सनसनी
ग्रामीणों के अनुसार दोनो शव पोस्टमार्टम किए हुए थे दोनो शव सील बंद है एक शव को आवारा कुत्तों ने नोचकर खा डाला जबकि दूसरा शव गहरे पानी में होने से कुत्ते नही पहुंच सके थे ग्रामीणों ने अनुमान लगाते रहे की पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव को दाह संस्कार के लिए समशान घाट के कर्मचारियों को दिया गया होगा लेकिन उन लोगो ने जलप्रवाह कर दिया होगा जिसकी वजह से शव गंगा पानी के तेज बहाव में बहकर गांव किनारे पहुंचे है
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?