*कानपुर ब्रेकिंग……*
कानपुर18जनवरी23*कानपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारासिरोही स्थित 23 वर्षी लडका हुआ लापता………….।*
आपको बताते चलें की बरहासिरोही निवासी उमाशंकर बाजपाई ने बताया कि उनका पुत्र गोविंद बाजपई उम्र लगभग 23 वर्ष दिनाक 12 जनवरी को घर में माता पिता के डाटने के कारण घर से निकल गया था जो आज तक घर वापस न लौटा। वही परिजनों द्वारा जानकारी के अनुसार गोविंद का मोबाइल फोन 8418914421 व 9532844135 पर रिंग जा रही है पर फ़ोन रिसीव नहीं हो रहा है लापता लडके गोविंद की कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिलने के कारण परिजनों में गोविन्द को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाएं परिजनो में भय का वातावरण बना हुआ है। परिजनो द्वारा कल्याणपुर थाना पुलिस से लापता लडके की जल्द से जल्द तलाशने की लगाई गुहार।
*पूरा मामला कानपुर कमिश्नररेट कल्यानपुर थाना क्षेत्र पनकी रोड चौकी का*
पीड़ित -7619050598,7388716815

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।