[17/08, 9:05 am] Monu shivrajpur: हापुड़
➡️हापुड़ जिले में पंचायत का अनोखा फहरमान
➡️छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ सुनाया फरमान
➡️चप्पल की माला पहनाकर पिटाई का फरमान सुनाया
➡️आरोपी को गांव में पिटाई का फरमान सुनाया
➡️युवती ने गांव में युवक के मुंह पर मारी 15 चप्पल
➡️15 चप्पल लगवाकर आरोपी की सजा माफ की गई
➡️युवती ने छेड़छाड़ का कराया था मुकदमा दर्ज
➡️आरोपी की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल
➡️हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.
#Hapur
[17/08, 9:05 am] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡️क्रेन घोटालेबाजों को बचा रहे नगर निगम अधिकारी
➡️ई-टेंडर करने के बजाय सीधे दे दिया गया ठेका
➡️कर अधीक्षक,टैक्स इंस्पेक्टर को नोटिस जारी
➡️नगर निगम में क्रेनों से गाड़ियां उठाने के नाम पर घोटाला
➡️50 लाख से अधिक के घोटाले को दबाने का प्रयास
➡️जांच में घोटाले की पुष्टि होने के बावजूद कार्रवाई नहीं
➡️ठेकेदार को अभी तक नहीं किया गया ब्लैकलिस्टेड
➡️अफसरों और इंजीनियरों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
➡️रकम की अभी तक रिकवरी भी नहीं की गई है
➡️आरआर विभाग ठेकेदार को बचाने में लगा है
#Lucknow
[17/08, 10:32 am] Monu shivrajpur: अयोध्या
➡️बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव की गिरफ्तारी का आदेश
➡️रुदौली भाजपा विधायक समेत 14 के खिलाफ आदेश जारी
➡️सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश
➡️विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट से आदेश हुआ
➡️विधायक समेत सभी के खिलाफ जारी किया था वारंट
➡️चंदौली के अलहवाना गांव में हुए उपद्रव का मामला
#Ayodhya
[17/08, 10:32 am] Monu shivrajpur: दिल्ली
➡️तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का मामला
➡️पटियाला हाउस कोर्ट चार्जशीट पर आज संज्ञान ले सकती है
➡️दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर कोर्ट आज संज्ञान ले सकती
➡️दिल्ली पुलिस ने 936 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की
➡️पुलिस ने मामले में 3 अगस्त को चार्जशीट दाखिल की थी
#Delhi
[17/08, 10:32 am] Monu shivrajpur: दिल्ली
➡️राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिल सकता नया जज
➡️जज रजनीश भटनागर के ट्रांसफर की सिफारिश की
➡️सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने ट्रांसफर की सिफारिश की
➡️दिल्ली हाईकोर्ट के जज हैं जस्टिस रजनीश भटनागर
➡️SC कॉलिजियम ने केंद्र सरकार के पास भेजी सिफारिश
➡️सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम की 10 अगस्त को बैठक हुई थी
#Delhi
[17/08, 10:33 am] Monu shivrajpur: मथुरा
➡️3 मंजिला इमारत का छज्जा गिरने का मामला
➡️स्नेह बिहारी मन्दिर के पास है 3 मंजिला इमारत
➡️5 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत,कई हुए थे घायल
➡️नगर आयुक्त ने मामले में 4 लोगों पर कराया केस
➡️भवन स्वामी समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
➡️नगर निगम भवन स्वामी को दे चुका था नोटिस
➡️वृंदावन थाने में भवन स्वामी समेत 4 पर केस दर्ज
#Mathura
[17/08, 10:33 am] Monu shivrajpur: देवरिया
➡️प्राथमिक स्कूल के कायाकल्प के नाम पर घोटाला
➡️कायाकल्प के नाम पर सरकारी धन की जमकर लूट
➡️ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव ने किया घोटाला
➡️3 वर्ष पूर्व निकाला पैसा आजतक नहीं लगवाया टाइल्स
➡️छात्र टूटी-फूटी फर्श पर बैठकर पढ़ने को हैं मजबूर
➡️DPRO सर्वेश कुमार पांडेय VDO को बचाने में जुटे
➡️CDO ने DPRO को जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश
➡️करही भुवन प्राथमिक विद्यालय का मामला
#Deoria
[17/08, 10:33 am] Monu shivrajpur: सचिन को लप्पू और झिंगुर कहे जाने पर दो समाज और गांव के बीच बंपर तनाव है। वायरल वीडियो वाली भाभी मिथिलेश भाटी के समाज और परिवार वालों को सचिन के वकील की नोटिस मिली है। उसके बाद से दोनों तरफ तनातनी बढ़ गई है। नोटिस में सचिन ने पूछा है की उसको लप्पु और झिंगुर क्यों कहा गया। इससे वो अपमानित महसूस कर रहा है। मनीषा भाभी से उसने कारण पूछा है। उधर भाभी पक्ष ने भी बवाल काट दिया है की अब करारा जवाब दिया जायेगा नोटिस का। वायरल वीडियो में सीमा हैदर अब पीछे छूट गई हैं और देवर भाभी के बीच संग्राम छिड़ गया है।
#Noida #SeemaSachin
[17/08, 10:33 am] Monu shivrajpur: प्रयागराज
➡️माफिया अतीक के बेटे अली और उमर से जुड़ी ख़बर
➡️5 करोड़ की रंगदारी मामले में दर्ज होगा बयान
➡️रंगदारी मामले में पुलिस दोनों का दर्ज करेगी बयान
➡️पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति
➡️कोर्ट से अनुमति मिलते ही जेल में दर्ज करेगी बयान
➡️पुलिस उमर और अली का जेल में दर्ज करेगी बयान
➡️लखनऊ जेल में बंद है अतीक का बड़ा बेटा उमर
➡️अतीक का दूसरा बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है
➡️खुल्दाबाद में उमर और अली समेत अन्य पर केस दर्ज है
➡️प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद मुस्लिम ने दर्ज कराया है केस
➡️बंधक बनाकर रंगदारी मांगने, मारपीट,धमकी का आरोप
#Prayagraj
[17/08, 10:54 am] +91 79056 99072: कानपुर
सपा विधायक इरफान सोलंकी पहुंचे कानपुर कोर्ट
एमपी एमएलए कोर्ट में महिला के प्लॉट में आगजनी के मामले को लेकर होनी है सुनवाई
जल्द ही आगजनी मामले मे फैसला आने की संभावनाये
सुरक्षा के मध्यनजर कानपुर कोर्ट मे भारी पुलिस बल तैनात
मेरा वक़ील मेरा अल्लाह है कहते हुए कोर्ट के अंदर गए इरफ़ान
[17/08, 11:42 am] Monu shivrajpur: 28 जनपदों मैं 235 फर्जी शिक्षक ..लिस्ट महकमे ने यूपी एसटीएफ को सौंपी …
यूपी में फर्जी तरीके से स्कूल टीचर (Primary School Teacher) की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों पर एसटीएफ (UP STF) शिकंजा कसेगी. प्राइमरी स्कूलों में बरसों से नौकरी कर रहे इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का खाका तैयार हो गया है. एसटीएफ ने 28 जिलों के 235 फर्जी शिक्षकों की लिस्ट बेसिक शिक्षा विभाग (BSA DG) के महानिदेशक को भेजी है. इन सभी संदिग्धों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत ये कदम उठाया गया है. बेसिक शिक्षा में हुई इन नियुक्तियों के फर्जीवाड़े की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. एसटीएफ की लिस्ट से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
@ नन्दलाल
[17/08, 11:42 am] Monu shivrajpur: लखनऊ- अंगदान की सहमति पर इलाज का खर्च होगा माफ, PGI ने अंगदान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की नई पहल, ब्रेन डेड होने पर इलाज का सारा खर्च होगा माफ ,परिवारवालों की सहमति के बाद इलाज का खर्च होगा माफ, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रस्ताव को दी मंजूरी.
[17/08, 11:44 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ
Ipl की तर्ज पर होगी up t20 लीग
नीलामी में कानपुर की टीम सबसे महंगी लखनऊ की सबसे सस्ती
कानपुर 7.20 करोड़, वाराणसी 6.50 करोड़, गोरखपुर 6 करोड़, गौतमबुध नगर 5.75 करोड़, मेरठ 5.50 करोड़ और लखनऊ 5.25 करोड़ में बिकी
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे T20 लीग के सभी 33 डे नाईट मुकाबले
20 अगस्त तक सभी 6 टीमों के खिलाड़ियों का होगा ऑक्शन
30 अगस्त से 16 सितंबर तक चलेगी यूपी T20 लीग
[17/08, 11:48 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ
इलेक्ट्रिक बाइक व कार खरीदने वालों को छूट देने के निर्देश
ई वाहन डीलरों को आरटीओ ने दिए निर्देश
इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों को भी मिलेगी सब्सिडी
अपने डीलर से संपर्क कर छूट के लिए पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन
5000 वाहनों पर जल्द मिलेगी सब्सिडी
व्यावसायिक वाहनों को नहीं दी जाएगी सब्सिडी
[17/08, 11:49 am] Monu shivrajpur: ♦️Breaking news
सपा सरकार में बनी जेपी एनआईसी पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
बिल्डिग का काम पूरा किये जाने को लेकर की गई थी याचिका
सपा सरकार में शुरू हुआ था जेपी एनआईसी का निर्माण
प्रयागराज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में की गई है याचिका
निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर है याचिका
हाईकोर्ट ने सरकार से 4 हफ्तों में जवाब मांगा
राज्य सरकार से निर्माण सबंधी रिपोर्ट पेश करने को कहा
सपा सरकार में 2015 में बनना शुरू हुई थी इमारत
2017 में सरकार बदलते ही भाजपा ने शुरू कराई थी जांच
[17/08, 11:50 am] +91 96530 95788: *उत्तर प्रदेश में अब ये खाना होगा बच्चों को*
*उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बदला गया मिड डे मील का मेन्यू*
*अब हर दिन मिलेगी सब्जी, हफ्ते में चार भोजन में शामिल होगी दाल*
प्रोजेक्ट *अप्रूवल बोर्ड* की बैठक में *बच्चों* के स्वास्थ्य को देखते हुए *मेन्यू* में *बदलाव किए गए हैं।*
बदले हुए *मेन्यू के मुताबिक* अब बच्चों को *एक दिन मूंग* की *दाल* और *मौसमी सब्ज़ी* युक्त *बाजरे* की *खिचड़ी भी दी जाएगी।*
[17/08, 11:52 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ
यूपी की जेलों में बंद कैदियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा
सरकार ने कैदियों की श्रम आए की दोगुनी
कैदियों को तीन श्रेणियों के हिसाब से मिलता है पैसा
कुशल पहले₹40 अब ₹81
अर्ध कुशल पहले ₹30 अब ₹60
अकुशल पहले ₹25 अब ₹50

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*