कानपुर16अगस्त*पुलिस वाले भूले अपनी बर्दी का सम्मान
श्रवण मास के चतुर्थ व आखीरी सोमवार को बाबा बालेश्वर धाम ऐहार में कोविड 19 का पालन करते हुए श्रद्धालु अपनी श्रद्धा व आस्था के साथ बाबा बालेश्वर के दर्शन कर रहे थे तभी लालगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार सहित दो कांस्टेबल ने अपनी वर्दी का सम्मान भूलते हुए श्रद्धालुओं पर हल्का बल से लाठीचार्ज किया, तभी s7 के संवादाता आदित्य वर्मा व यूपी आज तक के संवादाता एस पाल सिंह ने लाठीचार्ज को तब कवरेज करना चाहा तो उप निरीक्षक मनोज कुमार ने दोनों संवाददाताओं के साथ अबद्रता व गाली देते हुए मोबाइल छीन लिया उसके पश्चात दोनों संवाददाताओं को कोतवाल लालगंज के पास लेकर सारी बात बताई तभी अपनी वर्दी की हनक पर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने दोनों संवाददाताओ की माइक आईडी लेकर तोड़ दिया और अब यह सब देख कर बातचीत की लेकिन लोगों का सवाल यह भी उठता है कि भारत में अपना चौथा स्तंभ बताने वाला मीडिया कर्मी नहीं सुरक्षित रहा पुलिसकर्मियों के हाथे तो क्या यह श्रद्धालु जनता इनसे सुरक्षित रह पाएगी यह तो आने वाली गर्भ में बात छुपी हुई है लेकिन एक तरफ यह भी देखा जा रहा है कि क्या पुलिस कप्तान रायबरेली श्लोक कुमार ऐसे उपनिरीक्षक व कोतवाल सहित दो कंस्टेबल पर कार्यवाही हो पायेगी |
More Stories
कौशाम्बी22सितंबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश की खास खबरें
कौशाम्बी22सितम्बर23*सरसवा ब्लाक के अलवारा गांव के जन चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी*
कौशाम्बी22सितम्बर23*हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय का सोलर पैनल खोल ले गए चोर*