कानपुर12जुलाई23*क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर जेके कैंसर के डॉक्टर से ठगी*
*-साइबर सेल ने ठगी गई रकम को कराया वापस*
*- साइबर ठगों ने पार कर दिए थे 97359 रुपये*
*-बैंक के नंबर से वर्चुअल कॉल करके ठगी को दिया था अंजाम*
कानपुर। साइबर ठगी के प्रति लोग इतना जागरूक होते जा रहे हैं साइबर ठग नित नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला जेके कैंसर अस्पताल की डॉक्टर के साथ में हुआ है। साइबर फ्रॉड ने बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर से वर्चुअल कॉल करके डॉक्टर को विश्वास में लिया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी पूछ कर 97359 रुपये उड़ा दिया।
घटनाक्रम के मुताबिक डॉक्टर प्रतीक्षा कुशवाह जो कि जे.के कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यरत है ने दिनांक 28.06.2023 को शाम 8.00 बजे कार्यालय साइबर सेल कानपुर नगर आकार बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया जो कि मेरे DBS Bank के क्रेडिट कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर द्वारा आया जो कि App के माध्यम से जेनरेटेड किया गया वर्चुअल नंबर था। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल के आरक्षी मनमोहन यादव ने बताया कि फ्रॉडिस्टर द्वारा आवेदिका के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर मेरे मोबाइल पर आया otp पूछने के बाद आवेदिका के खाते से तीन बार में कुल 97,359/ रुपए डेबिट हो गए जिसमे साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, freecharge मर्चेंट के नोडल से संपर्क करते हुए आवेदिका का पूरा पैसा वापस कराया, ऐसी स्थिति में किसी को भी otp शेयर नही करना चाहिए।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*