कानपुर11दिसम्बर* दंगे के बाद भी नहीं सुधरे पेट्रोल पंप, बोतल एवं पिपियों में दे रहे हैं खुलेआम डीजल पेट्रोल
आपको बताते चलें थाना पनकी क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी में बने पेट्रोल पंप को नहीं है प्रशासन का भय एवं ना ही मानता है प्रशासन की गाइडलाइनों को
प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद भी रतनपुर स्थित पेट्रोल पंप दे रहा है प्लास्टिक की पिपियो में खुलेआम डीजल एवं पेट्रोल
आपको बताते चलें पूर्व में कानपुर में हुआ था भीषण दंगा जिसमें पेट्रोल पंप से बोतल एवं प्लास्टिक की वीडियो में डीजल एवं पेट्रोल भरकर बनाए गए थे पेट्रोल पंप परंतु इतने बड़े हादसे के बाद भी नहीं सुधर रहा रतनपुर स्थित पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम दे रहा है वीडियो में डीजल एवं पेट्रोल
वहीं डीजल लेने गए एक व्यक्ति को संचालक कर्मचारियों के द्वारा दे दिया गया 700 रुपए का पेट्रोल अब ऐसे में सोचने योग्य बात यह है कि कानपुर हुए इतने बड़े दंगे के बावजूद भी दबंग पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम दे रहा है प्लास्टिक की बोतलों एवं प्लास्टिक की पिपियों में पेट्रोल एवं डीजल
रतनपुर स्थित पेट्रोल पंप एक सफेदपोश बड़े नेता का बताया जा रहा है जिसके कारण प्रशासन पेट्रोल पंप पर कार्रवाई से रहा है कतरा
अब ऐसे में देखना होगा कि कब जाता है संबंधित अधिकारियों एवं कांति प्रशासन का थाना पनकी क्षेत्र रतनपुर स्थित पेट्रोल पंप पर ध्यान और होती है कानूनी कार्रवाई
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कोलकाता27अक्टूबर25*पश्चिम बंगाल में SIR के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल !!
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*