कानपुर10सितम्बर*मानसिक विक्षिप्त महिला बच्चियों समेत पीआरवी पुलिस ने पहुंचाया थाने*
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया चौकी अंतर्गत साइड नंबर 1 में एक अज्ञात मानसिक विक्षिप्त महिला अपनी दो बच्चियों के साथ खुले आसमान के नीचे धूप में रात में निडर होकर सड़क किनारे लावारिस महिला के रूप में अपने दोनों बच्चियों को लेकर 2 दिन से देखी जा रही थी जिसे कंट्रोल संख्या 112 पर प्रमोद कुमार द्वारा सूचना देकर दोनों नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा हेतु उसे सही संरक्षण मिल सके तत्पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी संख्या 439 के हेड कांस्टेबल चतुर सिंह कांस्टेबल लोकेश कुमार महिला कांस्टेबल आरती चालक आनंद कुमार ने पहुंचकर उक्त महिला की नाबालिग बच्चियां सुहानी तीन वर्ष काजल 2 वर्ष को गाड़ी में बिठा कर थाने छोड़ा गया जहां पर पूछताछ करने पर महिला द्वारा सभी गोरखपुर दिल्ली लखनऊ वह कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों का जिक्र कर हां भर देती है जिससे उसके पति वह पिता भाई बहन के बारे में पूछा गया जिसमें कुछ भी नहीं बता पाती है और पापा भैया दीदी का उच्चारण कर शांत हो जाती है इन दो नाबालिग बच्चियों के साथ कोई अपनी घटना न घट सके इसको देखते हुए सूचना देने वाले प्रमोद कुमार ने उसके जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सूचना देकर महिला को थाने तक पहुंचाने का कार्य किया परंतु पनकी पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन व तलाश जारी कर दी है जिससे उसका सही पता चल सके और उसके घर तक पहुंचाया जा सके महिला द्वारा बार-बार पंचमुखी हनुमान मंदिर बुढ़वा मंगल महोत्सव पर आने की बात कहती नजर आती है पनकी पुलिस के लिए यह भी सर दर्द की बात है कि 2 दिन पूर्व मेले में खोई बच्ची को थाने में रखने के बाद देखरेख की गई और उसे कार्रवाई करते हुए लखनऊ की बाल संरक्षण सुरक्षा विभाग को लिखित तौर पर सुपुर्द किया गया है जिसे एक सब इंस्पेक्टर के के द
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।