August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर10नबम्बर* डेंगू व जीका कंट्रोल में-पैनिक फ़ैलाने की जरुरत नहीं : मुख्यमंत्री योगी

कानपुर10नबम्बर* डेंगू व जीका कंट्रोल में-पैनिक फ़ैलाने की जरुरत नहीं : मुख्यमंत्री योगी

कानपुर10नबम्बर* डेंगू व जीका कंट्रोल में-पैनिक फ़ैलाने की जरुरत नहीं : मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बुधवार को मेट्रो ट्रायल रन का उद्घाटन करने के बाद जीका प्रभावित क्षेत्र श्याम नगर इलाके में पहुंचे,,,,,,,प्रशाशन द्वारा पहले से ही जीका प्रभावित क्षेत्रो में कैम्प लगाकर व्यवस्था की गयी थी,,,,,,प्रशासनिक अधिकारियो से हालातो का जायजा लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की कानपुर में पिछले एक महीने के अंदर जीका वायरस के 105 केस मिले थे,,,,जिनमे से 17 केस निगेटिव हो चुके है,,,,,,पांच वार्ड प्रभावित थे,,,,लेकिन सभी विभागों के सहयोग से सर्विलांस को तेज कर उसको नियंत्रण कर लिया गया है,,,,,,,
शासन स्तर से कुछ विशेषज्ञ भेजने को तैयार है,,,,,,साथ ही जो लोग होम आइसोलेशन में है उनके लिए अलग कमरा माक्चारदानी की व्यवस्था हो,,,,,उनका कहना था की सभी संस्थाए अपना कार्य कर रही है,,,,,जिससे अनुमान है की जल्दी ही बाकी बचे हुए 88 लोग भी पूरी तरह से स्वस्थ होकर आएगा,,,,,और डेंगू व जीका वयरस नियंत्रण पाया जाएगा,,,,,साथ ही उन्होंने कहा की इस स्थिति को पैनिक बनाने की जरुरत नहीं,,,क्योकि डेंगू अब खतरनाक स्थिति में नहीं है इसको नियंत्रित किया जा सकता है,,,,,|
बाईट – आदित्यनाथ योगी,मुख्यमंत्री

Taza Khabar