*कानपुर नगर, दिनांक 09 अगस्त, 2023 (सू0/वि0)*
कानपुर09अगस्त23*जिलास्तरीय कमेटी की बैठक अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
उत्तर प्रदेश शासन, खाद्य सुरक्षा अनुभाग के कार्यालय ज्ञाप के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, कानपुर नगर के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अनुभाग में क्रमशः खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 व औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम-1940 के प्राविधानो का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण, विनियमों को त्वरित गति से लागू करने के उद्देश्य से गठित जिलास्तरीय कमेटी की बैठक अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में पंजीकरण/लाइसेंस के विषय में समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओ को जागरूक करते हुए कैम्प/नियमित निरीक्षण के माध्यम से उन्हे पंजीकरण/लाइसेंस से आच्छादित किये जाने एवं ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता जो बार-बार जागरूक किये जाने के उपरान्त भी कारोबार सम्बन्धी पंजीकरण/लाइसेंस प्राप्त करने में रूचिकर नहीं है, के विरूद्ध अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। खाद्य पदार्थ दूध में होने वाले मिलावट की रोकथाम हेतु नियमित निरीक्षण/छापो के माध्यम से नमूना संग्रहण की कार्यवाही किये जाने व दूध का व्यापार करने वाले कारोबारियों को पंजीकरण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये गये निर्णीत वादो में तीव्रता से तामिला कराते हुए आर०सी० की वसूली किये जाने के निर्देश दिये गये एवं आवश्यकतानुसार तामिला हेतु पुलिस विभाग से मदद प्राप्त किये जाने के सुझाव दिये गये है। अधिक से अधिक खाद्य कारोबारकर्ताओं को थ्वैजंब ट्रेनिंग हेतु प्रेरित करते हुए सितम्बर माह में ट्रेनिंग सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। पनकी स्थित हनुमान मन्दिर परिसर व परमट स्थित शिव मन्दिर परिसर एवं अन्य धार्मिक स्थानो को चिन्हित करते हुए उनका भोग प्रमाणीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। कानपुर विश्वविद्यालय. सी०एस०ए० एच०बी०टी०यू० को यथाशीघ्र ईट राइट कैम्पस प्रमाणीकरण प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। मिड डे मील, उच्चत्तर शिक्षा सम्बन्धी विश्वविद्यलयों/कालेजों की कैण्टीनो/मेस का नियमित निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अधिक से अधिक खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक कर उनके खाद्य प्रतिष्ठानो का हाइजीन प्रमाणीकरन कराते हुए जनपद-कानपुर नगर में राइट प्लेस टू ईट की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। 05 श्रेष्ठ खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किये जाने का प्रस्ताव रेडक्रास सोसाइटी के सचिव द्वारा दिया गया।
——————
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*