कानपुर जिला सूचना विभाग
कानपुर09अक्टूबर23*मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरूगता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद स्तरीय रोड शो का आयोजन किया गयाः-*
*कृषि उद्योग प्रदर्शनी में कृषकों ने मिलेट्स फसलों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कीः-*
*कानपुर नगर, दिनांक 09 अक्टूबर, 2023 (सू0वि0)*
नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजनान्तर्गत न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरूगता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद स्तरीय रोड शो का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ श्री सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रोड शो कृषि भवन परिसर, गुमटी नं0-9, रावतपुर, कानपुर नगर से प्रारम्भ होकर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित ‘‘अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी‘‘ में पहुँचकर सम्पन्न हुआ, इसके उपरान्त कृषकगणों द्वारा मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया गया। रोड शो में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों ने साहित्य प्राप्त कर मिलेट्स फसलों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक चौधरी अरूण कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकगण उपस्थित रहें।
————————-
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश