कानपुर08मई*मदर टेरेसा डा० से० स्कूल केशव नगर ने मदर्स डे का आयोजन हुआ*
आज मदर टेरेसा डा० से० स्कूल केशव नगर ने Mother’s Day के उपलक्ष्य में होटल मंदाकिनी स्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर दक्षिण की D.C.P. श्रीमती रवीना त्यागी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रही। अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में डा० राज तिलक (बाल रोग विशेषज्ञ) श्री कन्हैया टंडन जी तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री इम्मानुएल सिंह जी उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह ने अतिथियों को स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वदना से हुआ जिसमें भरतनाट्यम के माध्यम से छात्राओं ने सामूहिक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मुख्य स्वागत किया कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुती की गयी। स्कूल की वदायर के द्वारा सुन्दर गीत प्रस्तुत किये गये। जिनमें से Saviour he can move mountain तथा Bless The Lord थे मां के प्रति प्रेम व समर्पण को कक्षा 6, 7.8 के बच्चों ने भाव मुद्रा के द्वारा प्रस्तुत किया जिसने सभी का आनंदित किया। इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि D.C.P. South श्रीमती रवीना त्यागी जी सभी माताओं को संबोधित करते हुए मा की भूमिका तथा उसके कर्मण व्यक्तित्व की महत्ता बताई इस उपलक्ष्य में विद्यालय के 30 विद्यार्थियों की सुपर मॉम को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेट किये गये आर्ट डिपार्टमेंट श्रीमती रवीना त्यागी जी का सुन्दर चित्र बनाकर भेंट किया, तथा स्कूल के होनहार छात्रों को उनकी कला की दक्षता हेतु सम्मानित किया गया कार्यक्रम में डा० राज तिलक ने माताओं के स्वास्थ संबंधी समस्याओं तथा उसकी आवश्यकता पर चर्चा की। तथा मा ही परिवार की धुरी है इस वक्तव्य पर बल दिया। बच्चों ने नाटक के द्वारा हर काल में माता के रूप का वर्णन किया जिसमें लक्ष्मीबाई गार्गी, मैरी कॉम सुधामूर्ती तथा मदर टेरेसा मुख्य आकर्षण का केन्द्र थी। कार्यक्रम का संचालन जगजीत सिंह तोमर तथा आफजा खान ने किया। संगीत संचालन अभिषेक ब्लांचफील्ड ने किया। कार्यक्रम मे रूबिन सिंह श्रीमती सुमन लता कटियार, अवनीत कौर, रश्मि द्विवेदी तथा फांसिस जोसेफ उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*