कानपुर07अगस्त23* नेशनल मिशन ऑन एडिबिल आयल (आयलसीड्स) योजनान्तर्गत खरीफ तिलहन मेला एवं कृषि प्रर्दशनी का आयोजन-*
*कानपुर नगर, दिनांक 07 अगस्त, 2023 (सू0वि0)*
उप कृषि निदेशक कानपुर नगर चौधरी अरूण कुमार ने बताया कि कृषि निदेशालय उ०प्र० (तिलहन अनुभाग) कृषि भवन, लखनऊ के अनुसार नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स एवं टी0बी0ओ0) योजनान्तर्गत जनपद को खरीफ तिलहन मेला आयोजन हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ तिलहनी फसलों से सम्बन्धित कृषि तकनीकी का व्यावहारिक ज्ञान कृषकों के साथ-साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी दिये जाने के उद्देश्य से तिलहन मेला/कृषि प्रदर्शनी का आयोजन दिनाँक 10 अगस्त, 2023 दिन गुरूवार को लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार, प्रसार निदेशालय, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर नगर में प्रातः 11ः00 बजे से किया जा रहा है।
उन्होंने सम्बन्धित विभागों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल प्रदर्शित करें एवं किसान मेले में भाग लेकर विभागीय योजनाओं की जानकारी से कृषकों को लाभान्वित करायें। स्टाल कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। कृपया अपने स्तर से अपने विभाग से सम्बन्धित कृषकों को भी मेले में आमंत्रित करें।
——————–
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें