कानपुर07अगस्त21*कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने डीएम व एसपी संग नाव में बैठ लिया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का जायजा,_* _
आप सभी को बताते चल रहे है जनपद कानपुर देहात में यमुना व सेगुर नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण मूसानगर क्षेत्र के क्योटरा बांगर,देवराहट,पथार,चपरघटा,नगीना,मुसरिया,सहित दर्जनों गांवों की हालत बेकाबू देखते हुये,कानपुर मण्डल के जनलोप्रिय मण्डलायुक्त *डॉ.राजशेखर(आईएएस)जी* ने जिलाधिकारी श्री.जीतेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री.केशव कुमार चौधरी जी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौराकर व ग्रामीणों संग बैठक कर समस्याओं को सुना और बाढ़ पीड़ितों को लंच बॉक्स,राशन सामग्री,व अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओं को वितरित किया गया।इसी क्रम में मण्डलायुक्त *डॉ.राजशेखर(आईएएस)जी* ने बताया कि बाढ़ से जल मग्न हुए मार्गो के कारण आवागमन के लिए एक दर्जन से अधिक नावों की व्यवस्था,लोगों को राहत शिविर स्थापित कर ग्रामीणों के ठहराव व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है,तथा जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों अधिकारियों व कर्मचारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखने और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने के सख्त दिशा-निर्देश दिया गया है। *✍?खबर:राहुल अग्निहोत्री की कलम से है,*_
More Stories
मथुरा 11 मई 25*थाना महावन पुलिस द्वारा वांछित गैंगस्टर सोनू उर्फ लुक्का को गिया गया गिरफ्तार*
मथुरा 11 मई 25* धोखाधडी कर फर्जी बैनामा कराने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा 11 मई 25* महावन पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त को गिया गया गिरफ्तार*