कानपुर06दिसम्बर23*टोल कर्मी का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक।
कानपुर।बिल्हौर तहसील क्षेत्र के शिवराजपुर थाना अंतर्गत दरिया नेवादा गांव पास एनएचआई द्वारा बनवाया गया। टोल प्लाजा पर तैनात मुकेश तिवारी का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया है। जरनल मैनेजर दीपक सिंह परिहार प्रवीण राठौर के साथ आधा दर्जन से अधिक टोल कर्मियों ने केक काटकर मिठाई खिलाते हुए जन्मदिन की बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ में राहुल ठाकुर सोनू ठाकुर के साथ अन्य टोल के साथी मौजूद रहे।

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ