कानपुर06अगस्त23*उज्जैन महाकालेश्वर तक पैदल यात्रा में निकले आदर्श महिला मंडल के कोषाध्यक्ष*
*कानपुर महानगर* आदर्श महिला मंडल की जिलाध्यक्ष अंजली श्रीवास्तव के नेतृत्व में कानपुर के परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर संस्था के कोषाध्यक्ष श्रीकांत को माल्यार्पण कर पैदल यात्रा उज्जैन महाकालेश्वर( मध्य प्रदेश ) के लिए भेजा गया । जहां कानपुर में पैदल यात्रा को निकले हैं श्रीकांत का शहर के कई स्थानों पर उनका स्वागत कर व माल्यार्पण किया गया और उनका उनका उत्साहवर्धन किया गया।यात्रा के दौरान लोगों ने उन्हें खानपान व सुरक्षा दिलाने के उद्देश्य से अपने यात्रा के दौरान पड़ने वाले जिलों में आदर्श महिला मंडल की जिला इकाई के द्वारा उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा श्रीकांत से पूछने पर पैदल यात्रा का मकसद क्या है तो बताया आदर्श महिला मंडल द्वारा चलाई जा रही महिलाओं की सुरक्षा एवं सहयोग हेतु उनकी कामना के लिए यह कदम उठाया है जिससे महिलाओं का सामाजिक उत्थान एवं साहस को और अधिक बल मिलेगा महिलाएं ही समाज की अच्छी पहचान बनाने की कड़ी है,जिनके माध्यम से समाज में पनप रही कुरीतियों को शीघ्रता से समाप्त कराया जा सकता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कविता चौधरी,सीमा श्रीवास्तव,अमित बाजपेई पूजा सिंह, बबली गुप्ता सुमन साहू, जय सिंह सूर्यवंशी, ममता सिंह अश्वनी पाल, कुशाग्र कोहली आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*