August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर05नवम्बर23*ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक कर्मचारियों की खुलेआम मनमानी हॉबी।

कानपुर05नवम्बर23*ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक कर्मचारियों की खुलेआम मनमानी हॉबी।

ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर/ बिल्हौर
ब्रेकिंग न्यूज अपडेट

कानपुर05नवम्बर23*ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक कर्मचारियों की खुलेआम मनमानी हॉबी।

 

*ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक कर्मचारियों की खुलेआम मनमानी इस कदर हावी, जिसका खामियाजा भुगतने पर मजबूर बेचारे सैकडों पेंशन लाभार्थी,*

समाज काल्याण विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना बिना बैंक खाते के एनपीसीआई आधार ई केवाईसी के खाता लिंक पर पीएम किसान व पेंशन नही आयेगी,

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक खाता धारक बैंक शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों के काट रहे सैकडों बेचारे पेशन खाता धारक नित चक्कर,

वहीं बैंक कर्मचारी भी मनमानी करते हुए पेंशन खाता धारकों को जनसुविधा केंदों पर एनपीसीआई खाता आधर ई केवाईसी कराने का थमा रहे हवाला, वहीं बैंक कर्मचारियों के मिली भगत से बैंक अधिकृत जनसुविधा केंदों पर खाता धारको पर पड रही अनाफ शनाफ वसूली का भी बोझ, जबकि एनपीसीआई आधार ई केवाईसी प्रक्रिया है पूर्णता निशुल्क,

बताना है कि एनपीसीआई आधार खाता ई केवाईसी प्रकिया बैंक शाखाओ से ही होने पर हो रही है सही, बैकिंग अधिकृत जनसुविधा केंदो पर एक तो बैंक खाता धारको से बैंक कर्मचारियों की मिली भगत का अनाफ शनाफ वसूली का है खेला, तो दूसरी ओर बैंक कर्मचारियों की मनमानी के चलते जनसुविधा केंदो से होने वाली एनपीसीआई आधार खाता ई केवाईसी नही हो खाता से लिंक आधार मैपिंग सर्वर पर अधिकतर एनपीसीआई हो रही रिजेक्ट, जिसके कारण सैकडों पेंशन लाभार्थियों को मिल पा रही पी एम किसान व नही पहुच पा रहा पेंशन योजनाओ की खातों में धनराशि,

बैंक खाता धारकों खास कर पेंशन व पीएमकिसान, गैस सबस्डी, स्कूली बच्चों का पैसा इत्यादि सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थी को अवगत कराना है वह अपने खाते की एनपीसीआई अर्थात आधार खाता ई केवाईसी सिर्फ अपने बैंक खाता से ही लिंक कराने का प्रयास करें, अन्यत्र किसी जगह से नहीं, और एनपीसीआई ई केवासी के नाम पर बेफजूल में होने वाले खर्च से भी बचें,

बैंक शाखा अधिकारी एनपीसीआई आधार ई केवाईसी के लिए यदि करे मना / बैंक अधिकृत जनसुविधा केंदों पर भी करे एनपीसीआई ई केवाईसी ( निशुल्क प्रक्रिया ) के नाम पर खाता धारकों से करे पैसे की मांग तो सम्बंधित बैंक के उच्च अधिकारियों से करें शिकायत, करायें अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान,

पीएम किसान, गैस सबसडी पेंशन इत्यादि लाभ लेना है,
सिर्फ बैंक शाखा में ही जाकर एनपीसीआई आधार ई केवाईसी खाता लिंक कराना है,

Taza Khabar