कानपुर05दिसम्बर2022*विकास दुबे प्रकरण में न्यायालय से फरार चल रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी की पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट के अंतर्गत व्यक्ति को किया गिरफ्तार
मामला है कानपुर महानगर के चर्चित हत्याकांड विकास दुबे प्रकरण से संबंधित अपराधी को सह प्रदान करने एवं उसका सहयोग करने में नामित अभियुक्त अमित मिश्रा उर्फ पुत्तू मिश्रा निवासी करियाझाल छतर सा थाना मंगलपुर अपनी जमानत कराने के बाद न्यायालय से बराबर गैरहाजिर चल रहा था न्यायालय द्वारा लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया पनकी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश किया गया तो थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में पनकी एमआईजी चौकी प्रभारी धन सिंह द्वारा वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का वारंट दिया गया तो तत्काल एक्टिव होकर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इसके अलावा अन्य 3 लोगों के यहां दबिश देकर जानकारी की गई तो पता चला राम जी उर्फ राधे पुत्र बाबूराम वार्ड नंबर 11 थाना रसूलाबाद जेल में दाखिल है अभिनव तिवारी उर्फ रिंकू पुत्र अनिल कुमार धनीरामपुर थाना रूरा कानपुर देहात जेल में हैं अमन शुक्ला पुत्र राम नारायण फरार हैं जो अपनी नानी के यहां रह रहा है इसके अलावा अन्य 3 लोग फरार चल रहे हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी एम.आई .जी . धन सिंह उपनिरीक्षक दीपक सिंह कांस्टेबल शिवनाथ सिंह मौजूद थे
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*