*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
कानपुर05अगस्त2023* कल्याणपुर के वार्ड नं 35 में सभी सनातनी द्वारा किया जा रहा सनातनी संस्कृति का प्रचार और प्रसार*
कल्याणपुर मे सर्वकामेश्वर धाम में भोलेनाथ के
प्रिय दिनों में सावन मास के प्रथम दिन 108 रुद्राभिषेक का संकल्प लिया गया था
जो की रुद्राभिषेक प्रतिदिन सुबह-शाम किया जा रहा है
जिसमे की आज दिनांक 5/8/2023 दिन शनिवार को
मन्दिर में 62 वा रुद्राभिषेक सभी सनातनीओं द्वारा किया गया
और आज कल्याणपुर के समस्त सनातनी संस्कृति लोगो द्वारा सुन्दर कांड भी कराया गया जिसमें भजन कीर्तन को सुनकर भक्त लोग झूम उठे
कल्याणपुर में इसी प्रकार से दिन प्रतिदिन समस्त सनातनियों लोगो
द्वारा सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार किया जाता रहता है
जिसमें कि भक्त जनों की संख्या अधिक से अधिक रहती है
वा मंदिर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक सनातनी धर्म रक्षक को प्रसाद ग्रहण कराया जाता है
इसी प्रकार से दिन प्रतिदिन कल्याणपुर में सनातनी कार्य कराए जा रहे हैं
*कानपुर से अभिलाष शुक्ला की खास रिपोर्ट* ✍🏻✍🏻✍🏻
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*