*कानपुर नगर, दिनांक 03 जुलाई, 2023 (सू0/वि0)*
कानपुर03जुलाई23*जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई।
मा0 सांसद, लोकसभा क्षेत्र मिश्रिख श्री अशोक रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण, मा0 एम0एल0सी0 श्री अरुण पाठक, मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, श्रीमती सरोज कुरील, श्री सुरेन्द्र मैथानी, श्री मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), जिलाधिकारी श्री विशाख जी0, एम0डी0 केस्को श्री सैमुअल पॉल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, पुलिस उपायुक्त श्री तेज स्वरूप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आलोक रंजन सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में दिशा की गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई तथा निम्न निर्देश दिए गए-
◆ कन्नौज-कानपुर राजमार्ग की समीक्षा में अवगत कराया गया कि कन्नौज राजमार्ग के निर्माण हेतु बनाई गई सर्विस लेन को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है तथा जहां पर भी डायवर्जन है वहां पर साइनेज बोर्ड लगवा दिए गए। अंडर पास में कहीं भी जलभराव की समस्या नहीं है।
◆ जनपद में अवैध खनन ना होने पाए यह सुनिश्चित कराया जाए तथा मिट्टी खनन की जो भी अनुमति प्रदान की जाती है उसकी ड्रोन द्वारा निगरानी कराई जाए यदि अधिक खनन संबंधित द्वारा किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए जिससे अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम की जा सके।
◆ राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर कबरई परियोजना की समीक्षा में अवगत कराया गया कि घाटमपुर चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं यातायात हेतु खोल दिया गया है साथ ही जल निकासी हेतु ड्रेनेज की व्यवस्था भी की गई है उक्त के संबंध में माननीय विधायक घाटमपुर द्वारा अवगत कराया गया कि फ्लाईओवर के ऊपर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें अभी बंद है जिसके लिए निर्देश दिए गए कि स्ट्रीट लाइट को शीघ्र चालू कराया जाए।
◆ पेयजल की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए तथा समय-समय पर गुणवत्ता की जांच भी कराई जाए तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाए जाने हेतु खोदी गई सी0सी0 रोड, इंटरलॉकिंग एवं खड़ंजा इत्यादि की मरम्मत प्राथमिकता से व गुणवत्ता पूर्वक ढंग से सुनिश्चित कराई जाए जिससे आवागमन में कोई असुविधा उत्पन्न ना हो।
◆ प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि आवास के लाभार्थियों को सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाए जैसे- उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, अंत्योदय कार्ड, आयुष्मान योजना व पेंशन योजना आदि का लाभ दिलाया जाए।
◆ विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि यदि कोई कनेक्शन के लिए आवेदन करता है तो उसे समय से कनेक्शन मिल जाए कहीं पर भी ओवर बिलिंग ब्यावर चार्ज की शिकायत प्राप्त ना हो।
◆ जल संचयन हेतु जनपद में तहसीलवार अभिलेख में दर्ज तालाबों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाये, उनको संरक्षित किया जाये, जिससे वर्षा ऋतु में जल का तालाबों में संचयन किया जा सकें।
———————-
More Stories
कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।
धनबाद15सितम्बर24*श्रीमद्भागवत के चौथे दिन आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।