*CM योगी/कानपुर हैलट अस्पताल*
कानपुर03अक्टूबर*हैलट पहुंचकर सीएम योगी ने घायलों से मिलकर हाल चाल जाना
घायलों से हमने मिलकर हाल चाल जाना,सभी खतरे से बाहर हैं,कल 26 जान घटना में गई, उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है,जनप्रतिनिधि शोक संतप्त परिवार के साथ अपना योगदान दे रहे हैं।
दूसरी दुखद घटना आज सुबह 3 बजे भी हुई है,विन्धयाचल धाम की ओर प्रस्थान कर रहे श्रद्धालुओ के डंपर पर ट्रक ने पीछे से मौत हुई,ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी इस घटना में भी 5 मौतें हुई है,9 घायल हुए,उनका भी इलाज यहीं हो रहा है,अस्पताल की टीम पूरे तत्प्रता से इलाज में लगी है
जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है,उनके साथ संवेदना जताने के लिए ही मैं और विधानसभा अध्यक्ष जी यहां पहुंचे हैं
सरकार ने ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए हैं,कल की दुखद घटना के लिए राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सभी ने अपनी सम्वेदनाएँ व्यक्त की है,प्रधानमंत्री राहत कोष से भी अनुग्रह राशि और मुख्यमंत्री कोष से भी अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है,अंतिम संस्कार के बाद यह राशि पीड़ितों को प्रदान की जाएगी
मैंने आज भी और कल भी परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है,ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक का इस्तेमाल समान ढुलाई और कृषि के लिए बने हैं,सवारी के लिए इसे नही करना होगा,इसके लिए हम जागरूकता और जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे…!!
सड़क दुघर्टना रोकने के लिए मैने गृह विभाग, परिवहन विभाग सभी विभागों को निर्देश दिए हैं।
घटना बहुत दुखद होती है केंद्र व राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं,लेकिन जागरूकता भी हमको अपनाना पड़ेगा!!
संवादाता सुनील त्रिपाठी की विशेष रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*