कानपुर03अक्टूबर*भूतेश्वर मंदिर से विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की निकाली गई शोभा यात्रा
शिवराजपुर कस्बे से रविवार को विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी पथ यात्रा निकाली गई।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम जी व जिला अध्यक्ष कार्यकरिणी अनुभव उर्फ शंकर कटियार ने पहुंचकर पथ यात्रा में शामिल हुए।यात्रा का शुभारंभ भूतेश्वर मंदिर प्रांगरण से हुआ।नन्हे नन्हे बालकों ने विश्व हिंदू परिषद मात्र शक्ति दुर्गा वाहिनी पथ संचालन में भाग लिया।शोभा यात्रा मंदिर प्रांगरण से निकलकर गंगा रोड नगर पंचायत कार्यालय से कस्बे भर में भ्रमण कर बंशन मोड़ से होकर शिवली रोड तिराहा से भुइयां देवी मंदिर पर पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन किया गया।शोभा यात्रा में पीएचसी बल के साथ थाना पुलिस के जवान आदित्य कुमार लोचव व सौरभ एसआई ने कड़ी मेहनत से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई रखी।महिलाओं ने भगवा ध्वज और हाथो में नंगी तलवार लेकर शोभा यात्रा में सामिल हुई। विभाग मंत्री अश्वनी दीक्षित समरस्ता प्रमुख नरेंद्र प्रांत भोलू दुबे रवि प्रताप अनुज सैनी राहुल राठौर सिंह,आनंद सैनी, अमन मिश्रा धीरू तिवारी ,अंकुर कटियार ,दुर्गा वाहिनी प्रभा दुबे विभाग सह सयोजका प्रखंड सहयोजिका प्रीति सैनी रत्ना खुशी वीना रंजना आदि मौजूद रही
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने