January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर02जुलाई2023*6.28 करोड़ की लागत से मैनावती मार्ग का बदलेगा कायाकल्प

कानपुर02जुलाई2023*6.28 करोड़ की लागत से मैनावती मार्ग का बदलेगा कायाकल्प

कानपुर02जुलाई2023*6.28 करोड़ की लागत से मैनावती मार्ग का बदलेगा कायाकल्प

*ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ टू लेन होगा मैनावती मार्ग*

*एनएच 34 हाइवे में जाकर मिलेगा मैनावती मार्ग*

कानपुर से राजेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

बिल्हौर (शिवराजपुर) ऐतिहासिक खेरेश्वर मंदिर से लेकर काकुपुर सीताराम गांव,मुहपोछा,प्यारेपुर,राधान गांव के लाखो ग्रामीणों को मैनावती मार्ग को सरकार टू लेन बनाकर सीधा लाभ देने को लेकर कार्य निर्माण शुरु कर दिया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जी टी रोड से प्यारेपुर -काकूपुर होते हुए ऐतिहासिक धर्म स्थल खेरेश्वर मंदिर तक साढ़े छह किलोमीटर लंबाई तक मैनावती मार्ग का चौड़ीकरण करते हुए निर्माण कार्य शुरु कर दिया है ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कार्य की लागत 6 करोड़ 28 लाख अहारित की है जिसमें लगभग 60 लाख रूपये सड़क निर्माण होने के बाद पाँच साल के अनुरक्षण के लिये सुरक्षित रखा जायेगा. उक्त सड़क के निर्माण में बी. टी. (बैरकपुर-ट्रंक रोड) तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा जो कि सामान्यत:हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में किया जाता है पश्चिम बंगाल और गुजरात मॉडल के तहत सड़क का निर्माण किया जाना तय हुआ है। बी टी तकनीक से 4.870 किलोमीटर सड़क बनेगी व उक्त सड़क पर बसे गाँवों की परिसीमा में 1.630 किलोमीटर सी. सी. रोड सड़क बनेगी. भारी बारिश में सड़क का कटाव न हो जलभराव की स्थिति में जलनिकासी की सुगमता के लिये 5 पुलिया निर्माण भी प्रस्तावित है. श्रावण मास व शिवरात्रि में खेरेश्वर धाम में होने वाली भारी भीड़ से दूरदराज से आये शिव भक्तों को वाहन लाने में परेशानी , जाम व अव्यवस्था की स्थिति होती थी उक्त मार्ग के चौड़ीकरण से जी टी रोड से मंदिर से मैनावती मार्ग होते हुए रिंग रोड बन जायेगा और वाहनों के आसानी से निकलने से जाम जैसी स्थिति नहीं होगी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.