कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर02जनवरी24*बैंकिंग फ्रॉड का मुख्य सरगना संजय श्रीवास्तव एक बार पुनः एक नेशनलाइज बैंक को करोड़ो का चूना लगाने की तैयारी में जुटा
रावतपुर पुलिस ने बीते दिनों तीन बैंको से 1 करोड़ 80 लाख का फ्रॉड करने वाले शातिर और बैंकिग फ्रॉड के सरगना संजय श्रीवास्तव के भाई शोभित श्रीवास्तव को किया था गिरफ्तार
संजय श्रीवास्तव एंड गैंग ने किया था कॉनपुर की सिंडिकेट बैंक,केनरा बैंक औऱ उन्नाव की बैंक ऑफ इंडिया से 1 करोड़ 80 लाख का फ्रॉड
बैंकिंग फ्रॉड गैंग के खिलाफ कल्यानपुर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
कल्यानपुर के आवास विकास में रहता है बैंकिग फ्रॉड के मामले में CBI कोर्ट लखनऊ से फरार चल रहा संजय श्रीवास्तव (सूत्र)
सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक और उन्नाव के बैंक ऑफ इंडिया के अलावा नमक फैक्ट्री शाखा यूको बैंक से हुआ करीब 8 करोड़ का फर्जी लोन (सूत्र)
सब्जी विक्रेता आशीष साहू के नाम पर फर्जी तरह से संजय श्रीवास्तव ने कराया लाखो का लोन
शातिर संजय ने बेरोजगारी का फायदा उठा कर आयुष तोमर के डाक्यूमेंट पर 48 लाख के बजाय कराया 96 लाख का फर्जी लोन
मिलीभगत में बैंक कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाई लगभग तय (सूत्र)
बैंक प्रबंधको और बैंक कर्मचारियो की मिलीभगत से होता है करोड़ो का फ्रॉड (सूत्र)
संजय श्रीवास्तव के फ्रॉड से तंग HBTI के पंत जी समेत लोग कर चुके है आत्महत्या (सूत्र)
9 मुकदमे दर्ज होने के बाद भी शातिर संजय श्रीवास्तव खुलेआम घूम घूम कर लूट रहा सरकारी खजाना
लखनऊ काकादेव और कल्यानपुर समेत कई जगहों पर है बैंकिंग फ्रॉड आरोपितों के ठिकाने
जगह और पता बदल कर बैंकिंग फ्रॉड को संजय श्रीवास्वत देता है अंजाम
पुनः एक नेशनलाइज बैंक के प्रबंधक को अपना शिकार बनाने की तैयारी में जुटा शातिर संजय श्रीवास्तव
More Stories
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 24 पुलिस की कार्रवाई। कसबा थाना द्वारा तीन शराब तस्कर को क्या गिरफ्तार।
पटना19जनवरी25*राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जानकारी देते मनोज झा
मुजफ्फरपुर19जनवरी25*मुजफ्फरपुर मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का लालू परिवार पर बड़ा हमला-