*कानपुर बिग ब्रेकिंग*
कानपुर02जनवरी24*पशु रक्षा दल के जिलाध्यक्ष ने पद संभालते ही पनकी पुलिस के सहयोग से कई स्वस्थ पशुओं की बचाई जान
👉🏻वही आपको बताते चले पूरा मामला कानपुर नगर के नेशनल हाईवे पर हो रहे पशु तस्करो के आतंक से शासन और प्रशासन कार्यवाही करने से पीछे हटता था
👉🏻पशु रक्षा दल के जिलाध्यक्ष को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि किसाननगर पशु बाजार से स्वस्थ पशुओं को कसाई खरीद कर स्लाटर हाउस भेजते है और पशुओं को किसाननगर पशु बाजार से निर्दयी तरीके से पिकअप नंबर UP 78 DT 1874 से पशु की तस्करी कर रहे थे।
👉🏻वही पनकी प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बैरिकेडिंग लगा कर पिकअप को रोका
👉🏻इंडस्ट्रियल चौकी इंचार्ज आलोक तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप में लोड पशुओं को काजी हाउस भेजते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
👉🏻मौके से शाहनवाज व मनीष नाम के व्यक्ति गिरफ्तार
👉🏻दो युवक नरेश व मोनू सिंह भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे।
More Stories
पुणे25जनवरी25*मोड़ पर पलट गया सीमेंट मिक्सर वाहन, दोपहिया वाहन पर गिरा, दो छात्राओं की मौके पर मौत
दिल्ली25जनवरी25*दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी,
औरैया25जनवरी25*औरैया जिले के सबसे बड़े फफूंद स्टेशन को मिली प्रयागराज के लिए एक और स्पेशल ट्रेन*