कानपुर01जनवरी25*कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस अधिकारियों के पदोन्नति पर पिपिंग सेरेमनी का आयोजन..*
आज दिनांक 01.01.2025 को कमिश्नरेट कानपुर में तैनात *IPS श्री विपिन कुमार मिश्रा* (संयुक्त पुलिस आयुक्त) एवं *IPS श्री राजेश कुमार सिंह* (अपर पुलिस आयुक्त) के पद पर प्रोन्नति के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर *पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार* एवं अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री हरीश चन्दर द्वारा प्रोन्नत अधिकारियों को उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियों का *प्रतीक चिह्न (पिपिंग)* लगाया गया। पुलिस आयुक्त महोदय ने दोनों अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जनता की सेवा में नए उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,