कानपुर 19 मार्च *आकाशीय बिजली के गिरने से जान गंवा बैठे मृतक के घर पहुंची कांग्रेस नेत्री ऊषा रानी कोरी*
—————————–
बीते दिवस शुक्रवार की शाम को खेत पर काम कर रहे शिवराजपुर ब्लॉक के दुबियाना गाँव के मुकेश कुमार (उम्र 38 वर्ष ) की अकाशीय बिजली के गिरने से हुई दर्दनाक मृत्यु की खबर सुन आज मृतक मुकेश कुमार के शोकाकुल परिजनों से मुलाक़ात की। घटना की जानकारी उनके पिता से प्राप्त कर उनसे अपनी संवेदनायें व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
दिवंगत हुये मुकेश कुमार जी की पत्नी से भी मिल उनका दुःख को साझा किया और भरोषा दिया कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस परिवार आपके साथ है। और शासन से दैवीय आपदा राहत कोशिश से आर्थिक सहायता को अतिशीघ्र दिलाने के लिए पूरे मनोयोग से मदद का भरोशा दिया। इस दौरान केशव पाल और अरुण कमल आदि साथ रहे।
ऊषा रानी कोरी
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी
बिल्हौर विधानसभा
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।