कानपुर 15 जुलाई* टैम्पो चालक , और रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने की दे रखी है पूरी छूट।
संवाददाता – कानपुर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 15 जुलाई* कानपुर के गुरुदेव चौराहे के टी एस आई महोदय और उनके हमराह सहित बैठे रहते है , बने बूथ में, टैम्पो चालक , और रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा ने कि दे रकखी है पूरी छूट , आखिर इन रिक्से चालकों पर क्यो नहीं करते है , कार्यवाही, बीच रोड पर गाड़ी खड़ी कर के भरते है सवारियां, ट्रैफिक नियमों खुलेआम उड़ाते है धज्जियां,
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।