कानपुर महानगर 15 अक्टूबर थाना क्षेत्र पनकी अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में खड़े कंटेनर में लदे हुए गौवंश में सभी नंदी को पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिन्हें पनकी गौशाला में सुरक्षित रखा गया मामला है थाना पनकी अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में 14 व 15 की रात में धर्म कांटे के पास खड़े ट्रक में लदे हुए सभी नर गोवंश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर छानबीन करना प्रारंभ कर दिया काफी प्रयास करने के बावजूद खड़े ट्रक में ट्रक चालक व परिचालक दोनों फरार थे जिस कारण पूर्णतया जानकारी न हो सकी सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के आधार पर यह पता चल सका है कि यह गाड़ी अल्मोड़ा से चलकर कानपुर देहात की ओर जा रही थी रात में चालक परिचालक द्वारा गाड़ी को धर्म कांटे के पास खड़ी कर खाना खाने के लिए ठहराव किया था जहां मुखबिर की सूचना पर पहुंची इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा के साथ प्रेम नारायण सत्येंद्र राममोहन यादव आदि ने खड़े ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ जारी करते हुए तत्काल गाड़ी को लेकर पनकी गौशाला में पहुंचाया गया जहां कुल 31 गौ नरवंश में 6 नरवंश मृत पाए गए यानी कि कुल 25 नंदी को गौशाला को सुपुर्द किया गया थाना प्रभारी पनकी दधिबल तिवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर मृत पाए गए नंदी को तत्काल उन्हें हट हटाकर बाहर कराया गया शेष गौवंश को उनकी सही देखभाल करने एवं रखने की हिदायत दी गई गौशाला प्रभारी पीयूष शर्मा को सुपुर्द कर कहां गया इनमें से लिखित रूप में 25 गवर्नर वंश को विशेषकर सुरक्षा करते हुए देखभाल करने का आदेश दिया गया गौशाला में पहुंचने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से राजवीर सिंह मनोज कुमार यादव राजपाल सिंह आदि मौजूद थे 25 नंदी की हत्या करने के इरादे से ले जा रहे अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाना पनकी में मुकदमा अपराध संख्या 375 दर्ज कर लिया गया है जिसकी पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह गौ नर वंश कहां से ले जाया गया है और किस काम के प्रयोग में लाए जाते हैं
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*