January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर5जुलाई24*शिवराजपुर और बिल्हौर ब्लाक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा।

कानपुर नगर5जुलाई24*शिवराजपुर और बिल्हौर ब्लाक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा।

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर नगर5जुलाई24*शिवराजपुर और बिल्हौर ब्लाक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा।

ब्लाक में तैनात कर्मचारी नहीं करना चाहते है कार्य ।
अपने कारिंदों से कमवा रहे है धन और करवा रहे कार्य और ख़ुद ब्लाक में बैठ कर तोड़ रहे है कुर्सिया।
शिवराजपुर ब्लाक में तैनात एपीओ प्रीती अग्निहोत्री का नया कारनामा आया सामने।

शिवराजपुर ब्लाक के सुघर देवा प्रधान पति का आरोप वो किसी कार्य से प्रीती अग्निहोत्री के पास पहुँचे तो ऐपीओ मैडम ने साथ बैठे कर्मचारी सत्यप्रकाश से कहा दरवाज़े बंद करो प्रधान सब चोर है।
साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
ऐपीओ प्रीती अग्निहोत्री पहले बिल्हौर ब्लाक में थी तैनात तब भी लगे थे कई आरोप ।
योगी सरकार क्यों नहीं करती ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही ।
भाजपा के गिरते ग्राफ़ का ऐसे कर्मचारी है ज़िम्मेदार।
[05/07, 3:12 pm] +91 99355 23982: फर्जी मुक़दमे में फ़साने की ऐपीओ मैडम ने प्रधान पति को दी धमकी

Taza Khabar