कानपुर नगर31जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* संसद में राष्ट्रपति का 59 मिनट का अभिभाषण, कहा- 70+ बुजुर्गों को आयुष्मान का फायदा मिला, छोटे कारोबारियों को दोगुना लोन; 3 करोड़ नए घर बनेंगे
*2* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए देश को विकसित भारत का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया। राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी
*3* ‘तीसरे कार्यकाल में तीन गुना गति से काम, एक साथ चुनाव और वक्फ पर कदम आगे बढ़े’, राष्ट्रपति बोलीं
*4* बजट सत्र का पहला दिन, मोदी बोले- मां लक्ष्मी की गरीब-मध्यम वर्ग पर कृपा रहे; बजट में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर फोकस
*5* PM मोदी बोले- सत्र में कई ऐतिहासिक बिल पर चर्चा होगी, राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे
*6* पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गणतंत्र ने 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत गर्व की बात है। इस देश के लोगों ने मुझे तीसरी बार ये जिम्मेदारी दी है और ये इस तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है।
*7* दिल्ली विधानसभा चुनाव- पीएम मोदी की दूसरी रैली आज, द्वारका में जनसभा करेंगे; पहली रैली में कहा था- आप-दा वालों को सजा देने का मौका 5 फरवरी
*8* संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश, GDP ग्रोथ 6.3% से 6.8% रह सकती है; इस साल GST कलेक्शन ₹10.62 लाख करोड़ रहने का अनुमान
*9* सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा- Poor Lady, BJP बोली- सर्वोच्च पद पर बैठी आदिवासी महिला का अपमान
*10* संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है, गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा,वो Poor Lady है और अभिभाषण के बाद थक गई थी
*11* व्यवधान का दौर खत्म करके, संसद में सार्थक चर्चा होनी चाहिए’, बजट सत्र से पहले बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़
*12* फिरोजपुर में धुंध में कैंटर-पिकअप की टक्कर, 9 की मौत, 11 लोग घायल; सड़क किनारे बिखरी लाशें, बिलखते दिखे परिजन
*13* महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम के 130 मरीज, 20 वेंटिलेटर पर, सबसे ज्यादा 99 मरीज पुणे से; अबतक 2 लोगों की जान गई
*14* शंभू बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, हॉर्ट अटैक आया; डल्लेवाल की तबीयत भी बिगड़ी, अनशन का 66वां दिन आज
*15* सोना पहली बार 82 हजार रुपए पार, 31 दिन में दाम ₹6003 बढ़े; चांदी ₹993 बढ़कर 93177 रुपए किलो पर पहुंची
*16* बजट से पहले शेयर बाजार ने भरी हुंकार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी तेजी, सेंसेक्स 77500 निफ्टी 23500 के उपर फिलहाल कर रहा है कारोबार
*===============================*
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….