कानपुर नगर31अगस्त24* युवती के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले गिरफ्तार।
कानपुर नगर से शिल्पिता चक्रवर्ती यूपीआजतक
दिनांक 30.08.2024 को श्री कप्तान पुत्र स्वा मोतीलाल निवासी, थाना क्षेत्र सचेंडी कानपुर नगर के द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी पुत्री व उसकी सहेली दोनों जीआईसी इण्टर कॉलेज भौती से स्कूटी पर घर आ रही थी तभी रास्ते में अमित गौतम पुत्र श्रीकांत निवासी ग्राम भौती प्रतापपुर ने रास्ते में रोक कर मारपीट कर कपड़े फाड़ देना व दुष्कर्म करने के प्रयास के सम्बन्ध में व उसके साथी अफरीदी पुत्र महमूद निवासी भौती प्रतापपुर थाना सचेंडी द्वारा वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया। अमित व पीड़िता दोनों पूर्व से परिचित हैं। जिसके सम्बंध में थाना सचेंडी में मुकदमा अपराध संख्या 282/2024 धारा 126(2) 115(2) 76 351(3) 79 BNS v, व 67, आईटी एक्ट दिनांक 30.08.2024 को पंजीकृत किया गया है। दोनो अभियुक्तों अमित और अफरीदी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पश्चिम महोदय की बाइट संलग्न है।
More Stories
झांसी । 16 सितंबर 2024 हरपुरा संपर्क मार्ग पर सिजार नदी पर बना नीचा रिपटा ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी।
झांसी। 16 सितंबर 2024 पंचमपुरा गांव में अधिक वर्षा से खराब हुई खरीफ फसल को दिखाते हुए किसानों तथा खेतों में जलमग्न फसल।
झांसी। 16, सितंबर 2024 ग्राम भदरवारा में दो दिनों तक निकाला गया राम-जानकी मंदिर का विमान जल बिहार के लिए भक्तों की रही भीड़।