कानपुर नगर29अगस्त25*विकास की दिशा में बड़ा कदम – जरीब चौकी आर.ओ.बी. निर्माण पर व्यापारियों की शंकाएँ दूर*
कानपुर नगर*कानपुर नगर के विकास में महत्वपूर्ण परियोजना जी.टी. रोड के समानांतर स्थित अनवरगंज–मंधना खंड (पूर्वोत्तर रेलवे) अंतर्गत रेल ट्रैक को एलिवेटेड किए जाने की परियोजना के अंतर्गत जरीब चौकी क्रॉसिंग पर प्रस्तावित आर.ओ.बी. (फ्लाईओवर) के निर्माण से दैनिक गतिविधियों एवं व्यापार में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इस संदर्भ में आज मा. मंत्री राकेश सचान जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मा. सांसद रमेश अवस्थी, मा. पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता (निर्माण) रेलवे आर.के. सिंह, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मानसी मित्तल, मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम बी.के. सेन, व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।
बैठक में जरीब चौकी से घंटाघर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित व्यापारियों ने यह आशंका व्यक्त की कि निर्माण कार्य के दौरान उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस संबंध में मा. मंत्री एवं मा. सांसदगणों के समक्ष अपनी चिंताएँ रखीं।
रेलवे के मुख्य अभियंता (निर्माण) आर.के. सिंह ने स्पष्ट किया कि परियोजना की डी.पी.आर. तैयार करते समय व्यापारियों की सभी संभावित समस्याओं को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने बताया कि डी.पी.आर. रेलवे के मानकों एवं तकनीकी आधार पर बनाई गई है, जो अब स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रारम्भ होने की स्थिति में है।
व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि उनके हितों की पूर्ण सुरक्षा की जाएगी और निर्माण कार्य से उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा। बैठक में व्यापारियों द्वारा कुछ सुझाव भी प्रस्तुत किए गए, जिन पर मा. मंत्री एवं मा. सांसद ने सेतु निगम के अधिकारियों को पुनः स्थल निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार विचार करने के निर्देश दिए।
यद्यपि इस परियोजना का टेंडर हो चुका है और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है, मा. मंत्री एवं मा. सांसद ने व्यापारियों से कहा कि यह परियोजना कानपुर नगर के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और लंबे समय से किए गए अथक प्रयासों का परिणाम है। आने वाले समय में इसका लाभ न केवल आम जनता को बल्कि व्यापारियों को भी बड़े स्तर पर प्राप्त होगा।
————
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।