July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर नगर28फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर नगर28फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[28/02, 1:51 am] +91 95558 57981: कानपुर ब्रेकिंग

*एक बार फिर हुआ स्कूली वैन से हादसा*।

*स्कूली शिक्षिकाओं से भरी वैन रोड रोलर में जा घुसी*

*आधा दर्जन शिक्षिकाएं हुई घायल*
*दो शिक्षिकाओं की हालत गंभीर*

*कानपुर से ककवन क्षेत्र जा रही थी शिक्षिकाएं*

*घायल शिक्षकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर व गंभीर घायल शिक्षकों को कानपुर हैलट किया गया रेफर*

*चौबेपुर के पिपरी गांव के पास हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट*

*जनता का सच हिंदी समाचार पत्र*
[28/02, 3:22 am] +91 95558 57981: *बिग ब्रेकिंग चुनावी मैदान में कमल फिर से खिलता हुआ*

*तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं*.

*हिमाचल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां 40 विधायकों वाली कांग्रेस को सिर्फ 34 वोट मिले. इसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो गई. इतना ही नहीं, हिमाचल में कांग्रेस पहले ‘कमल’ से हारी और फिर ‘किस्मत’ से भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा*.

*दरअसल, हिमाचल प्रदेश में एक राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कुल 68 विधायकों ने वोटिंग की. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले. क्रॉस वोटिंग के चलते हिमाचल में पेंच फंस गया, जिसके बाद टॉस कराकर फैसला किया गया. इसमें बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हो गई और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना पड़ा*.

*जनता का सच हिंदी समाचार पत्र*
[28/02, 3:22 am] +91 95558 57981: *भारतीय कारोबारी का देशप्रेम*।

*अगले महीने 10 मार्च से शुरू हो रहे रमज़ान से पहले भारतीय बिजनेसमैन और परोपकारी फ़िरोज़ मर्चेंट ने यूएई की जेलों से 900 भारतीय कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2.5 करोड़ का दान किया है*.

*हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब फ़िरोज़ ने कैदियों की रिहाई के लिए इतनी बड़ी रकम दान की है*

*पिछले कुछ वर्षों के दौरान फ़िरोज़ 20 हजार से ज्यादा कैदियों की रिहाई करवा चुके हैं*

*जनता का सच हिंदी समाचार पत्र*
[28/02, 11:38 am] +91 84331 95981: *कानपुर ब्रेकिंग*

*चौबेपुर में दबंगो के हौसले बुलंद*

*पीड़ित का आरोप दबंग पिता / पुत्र ने पांच फीट ऊंची बाउंड्री को ढहा दी*

*पीड़ित ने आठ वर्ष पूर्व करायी थी राजिष्ट्री , जबकि आरोपियों ने मात्रा दो माह पूर्व करायी हैं राजिष्ट्री*

*पीड़ित ने आरोप लगाया कि पिता पुत्र जबरन औने पौने दामों में प्लाट बेचने का बना रहे है दबाव*

*बेचने से मना करने पर दबंगो ने डेढ़ दर्जन लोगों के साथ जाकर गिरा दी दिवाले*

*प्लाट पर रात में सो रहे युवक ने वहां से भागकर बचायी जान , पिता पुत्र किसी भी कीमत पर मकान न बनने की दे रहे हैं धमकी*

*पीड़ित ने थाना पुलिस से न्याय की लगायी गुहार , लेकिन पुलिस प्रशासन से भी पीड़ित को नही मिली राहत*

*मकान निर्माण कराने पर पीड़ित कों मिल रही जान से मारने की धमकी*

*दबंग नहीं मानते पुलिस का समझौता,थाना पुलिस द्वारा समझौता कराये जाने के बाद भी दबंगो ने गिरा दी दीवाल*

*पीड़ित न्याय पाने के लिए लगा रहा हैं अधिकारिक दफ़्तरो के चक्कर*

*फिर भी नहीं मिल पा रहा हैं न्याय*

*न्याय पाने के लिए उच्च अधिकारियो के दफ्तर जाने कों मजबूर हैं पीड़ित*

*पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेला रोड़ स्थित नई बस्ती शिव शक्ति गेस्ट हाउस के सामने का हैं*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.