November 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28अक्टूबर24*टेम्पो सवार युवकों ने लूटपाट कर युवक को मारपीट कर दुग्ध कम्पनी के पास फेंका था।

कानपुर नगर28अक्टूबर24*टेम्पो सवार युवकों ने लूटपाट कर युवक को मारपीट कर दुग्ध कम्पनी के पास फेंका था।

कानपुर शिवराजपुर ब्रेकिंग

कानपुर नगर28अक्टूबर24*टेम्पो सवार युवकों ने लूटपाट कर युवक को मारपीट कर दुग्ध कम्पनी के पास फेंका था।

शिवराजपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र अनुज कुमार उर्फ बंशी साथ शुक्रवार देर रात टेम्पो सवार युवकों ने लूटपाट की थी

लूटपाट मारपीट कर शिवराजपुर दुग्ध कंपनी के पास देर रात फेक दिया था

देर रात घायल पड़े युवक अनुज कुमार को पुलिस ने सीएचसी लाकर उपचार करवाया था

शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर घटना के विषय में जानकारी देकर मुकदमा दर्ज करवाया

पुलिस ने तत्यपर्ता दिखाते हुए मामले की जांच पड़ताल खोजबीन में जुट गई थी।

पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर खुलासा किया

सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए एक मोबाइल व 1 हजार रुपए बरामद कर खुलासा कर दिया

उच्च अधिकारियों के निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिसौदिया ने खुलासा किया

लूट के आरोपी चौबेपुर थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव निवासी सुमित

दूसरा आरोपी कल्याणपुर व आ स्थाई पता ग्राम भऊआपुरवा शिवली कानपुर देहात निवासी

तीसरा युवक गुढ़ाहा मंधना निवासी आशीष उर्फ लालू आस्थाई पता ग्राम धर्मशाला थाना अरौल

घटना के खुलासा में उप0नि0 राजेश कुमार,शिवकुमार,लोकेश सोलंकी,सिपाही अभय सिंह,अफरोज खान मौजूद रहे

Taza Khabar