October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर27फरवरी24*व्यवस्थित वाहन संचालन तथा वैध स्टैंडो के संचालन में अवांछनीय तत्वों के हस्तक्षेप को रोकने हेतु ज्ञापन दिया।

कानपुर नगर27फरवरी24*व्यवस्थित वाहन संचालन तथा वैध स्टैंडो के संचालन में अवांछनीय तत्वों के हस्तक्षेप को रोकने हेतु ज्ञापन दिया।

कानपुर नगर27फरवरी24*व्यवस्थित वाहन संचालन तथा वैध स्टैंडो के संचालन में अवांछनीय तत्वों के हस्तक्षेप को रोकने हेतु ज्ञापन दिया।

दिनांक 27-02-24 को टैम्पों, ऑटो, टैक्सी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान मे कानपुर शहर के विभिन्न टैम्पों, ऑटो, टैक्सी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कानपुर नगर निगम द्वारा स्थापित वैध ऑटो, टैम्पों स्टैंडों पर क्रमानुसार वाहनों को खड़ा करवाने व क्रमानुसार यात्रियों के परिवहन, सुगम यातायात हेतु व्यवस्थित वाहन संचालन तथा वैध स्टैंडो के संचालन में अवांछनीय तत्वों के हस्तक्षेप को रोकने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय में पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार से मिलकर ज्ञापन देते हुए सुझाव दिया गया कि वाहन चालकों/ टैम्पों स्टैंड संचालक कार्यकर्ताओं के लिए पोशाक, नामपट्टिका एवं वैज नम्बर निर्धारण, पहचान पत्र निर्गमन किये जाने तथा वाहनों के लिए संचालन मार्ग का निर्धारण किये जाने पर विचार किया जाए साथ ही यातायात मार्ग परिवर्तन व अन्य बदलाव की नीति बनाते समय सम्बन्धित स्टैंडों के संस्थाओं के साथ समन्वय भी स्थापित किया जाना चाहिए । संगठन पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस/प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी आहूत करने का भी अनुरोध किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए प्राप्त ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओं एवं सुझावों के सम्बन्ध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था को नगर आयुक्त, आरटीओ, यातायात व संगठनों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए यथा-शीघ्र गोष्ठी आहूत किये जाने एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दिये गये ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओं व सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श कर निर्णय लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

ज्ञापन देने में संगठन टैम्पों, ऑटो, टैक्सी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी श्री सुरजीत सिंह, नरेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार मिश्रा, अशोक कुमार तिवारी, सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar