कानपुर नगर26जनवरी26*कानपुर नगर के जलसंस्थान विभाग मे 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
आज कानपुर के जलसंस्थान विभाग मे 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ जलसंस्थान के महाप्रबंधक त्रिपाठी जी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया उन्होंने अपने भाषण मे कहा आज के दिन हमारा देश पूर्ण स्वतंत्र,और लोकतांत्रिक देश बना था उन्होंने कार्यक्रम मे आये हुए यूनियन के पदाधिकारी, कर्मचारी और सेवानिर्वरत हुए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और सबको शपथ दिलाई की हम पूरी निष्ठा के साथ देश के प्रति समर्पित रहेंगे और पूरी ईमानदारी के साथ समाज का कार्य करेंगे.
More Stories
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*