कानपुर नगर25फरवरी25*सड़क दुर्घटना में दर्दनाक हादसा पिता व दो बच्चों की मौत
कानपुर बिल्हौर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।, लखनऊ में तैनात पुलिस सिपाही राघवेंद्र अपने 5 वर्षीय बेटे श्रेष्ठ और एक वर्षीय मासूम बेटी के साथ लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर सफर कर रहे थे तभी उन्नाव जनपद के बांगरमऊ सिद्धेश्वर पतसिया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड बस से टकरा गई।,हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। राघवेंद्र की पत्नी नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गई।
राघवेंद्र के पिता विशेश्वर दयाल जल निगम में नौकरी करते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी कांती देवी, दो बेटियां चित्रा व सुचित्रा और एक बेटा राघवेंद्र बहू नंदिनी और उसके दो बच्चे थे। राघवेंद्र की 2014 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी लग गई थी। वह वर्तमान में लखनऊ में तैनात था।घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। एकलौते बेटे और उसके दोनो बच्चों के मौत की वजह से वृद्ध माता-पिता की दुनिया ही उजड़ गई। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।पुलिस ने तीनों का पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम लिए भेज दिया था।,
More Stories
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*