July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर24जुलाई24*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

कानपुर नगर24जुलाई24*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

कानपुर नगर24जुलाई24*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* संसद में विपक्ष बोला- ये सरकार बचाओ बजट, निर्मला बोलीं- हर बजट में सभी राज्यों का नाम नहीं ले सकते; राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

*2* बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ हुआ भेदभाव’, INDIA ब्लॉक के सांसदों का विरोध प्रदर्शन

*3* ‘ये पार्टियों के आत्म-मंथन करने का समय’, राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर बिफरे सभापति धनखड़

*4* हंगामे के बाद संसद में किसानों से मिले राहुल, कहा- हम MSP की गारंटी के लिए सरकार पर डालेंगे दबाव

*5* राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ MSP का जिक्र किया है। हमने आकलन किया है और इसे लागू किया जा सकता है। हमने अभी एक बैठक की, जिसमें तय किया गया कि हम INDIA गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दी जाए।’

*6* ‘माताजी तो बोलने में एक्सपर्ट हैं…’ खड़गे ने निर्मला सीतारमण को घेरा, आंध्र प्रदेश बिहार को छोड़कर सभी राज्य की थाली खाली रह गई

*7* जम्मू-कश्मीर में 10 वर्षों में 941 मौतें… नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दिया आतंकी हमलों का ब्योरा

*8* बिहार में पेपर लीक पर 10 साल की सजा, 1 करोड़ का जुर्माना; विधानसभा से विधेयक पास; सदन से विपक्ष का वॉकआउट

*9* किसान आंदोलन के चलते बंद शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, SC ने कहा- यथास्थिति बनाए रखें; बातचीत के लिए मंत्री नहीं निष्पक्ष कमेटी बनाएं

*10* लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, यूरिन में परेशानी के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती, 2 साल पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था

*11* गुजरात: भारी बारिश के कारण तीन मंजिला इमारत गिरी, दादी और दो पोतियों की मौत, मलबे में दबे पांच को निकाला गया

*12* टैक्स घटने के बाद सोना ₹4,000 तक सस्ता हुआ, ₹69,194 प्रति 10 ग्राम बिक रहा, चांदी 3,600 की गिरावट के साथ ₹84,897 पर आई

*13* नेपाल में प्लेन क्रैश, 18 लोगों की मौत, विमान ने टेस्टिंग के लिए उड़ान भरी थी; अचानक झुका, पलटा और आग लग गई

*14* सेंसेक्स 280 अंक की गिरावट के साथ 80,148 पर बंद, निफ्टी भी 60 अंक गिरा, मिडकैप शेयरों में शानदार तेजी.

*

[24/07, 3:11 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ : यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,* बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी लंबी छुट्टी पर गए,4 महीने की लंबी छुट्टी पर गए जुफर फारुकी,अचानक छुट्टी पर जाने से बोर्ड में मचा हड़कंप,अध्यक्ष का चार्ज अदनान फारूक शाह को सौंपा,5 सदस्यों को सौंपी गई वक्फ बोर्ड की शक्तियां,सदस्यों की देखरेख में होगा सुन्नी वक्फ बोर्ड का काम.

🆔कानपुर देहात – संदिग्ध हालत में फैक्ट्री के टैंक में गिरे दो मजदूर, टैंक में गिरकर दम घुटने से दोनों की मौके पर मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी, फैक्ट्री के पानी फिल्टर टैंक पर कार्य करने के दौरान हादसा, हादसे के बाद मृतक के परिजन मुआवजे की कर रहे मांग, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के प्राची लेदर फैक्ट्री का मामला.
[24/07, 3:12 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली पुलिस ने मर्डर का किया खुलासा,हत्या में शामिल 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल भी किया बरामद,चोरी के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड की हत्या की गई थी,आरोपियों से इन्वर्टर, बैटरी, पिकअप गाड़ी हुई बरामद,शिवगढ़ थाना पुलिस, एसओजी टीम ने की गिरफ्तारी.
[24/07, 3:13 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं- किसान ने करीब 10 बीघा फसल पर चलाया ट्रैक्टर , बिजली न आने से परेशान किसान ने चलाया ट्रैक्टर, बिजली बिभाग के कर्मचारियों ने नहीं बदला ट्राँसफार्मर, कई बार शिकायत करने पर ट्राँसफार्मर नहीं बदला गया, बिजली न आने से किसानों क़ी खड़ी फसल सूख रही, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवा नगर पंचायत का मामला.
[24/07, 3:14 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज,विधानसभा घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज,युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी थे मौजूद,सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा कांग्रेस युवा मोर्चा.
[24/07, 3:15 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ : VDO भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन*
भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर प्रदर्शन,पिकप भवन पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद,विसंगति पाए जाने पर रद्द हुई थी परीक्षा, गोमतीनगर पिकप भवन पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन.
[24/07, 3:17 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पड़ोसी युवक ने मासूम के साथ किया था दुष्कर्म,मैनपुरी के दन्नाहार थाना इलाके की घटना
🆔शाहजहांपुर: बीजेपी के दबंग नेता प्रियांशु की खुली गुंडई,मेडिकल स्टोर में घुसकर की जमकर मारपीट,मालिक की सीट पर बैठकर रंगदारी मांगने का आरोप,दबंग ने खुद को बताया BJP युवा मोर्चा का जिला मंत्री,सीसीटीवी में गुंडई कैद, कार्रवाई से बच रही पुलिस,थाना जलालाबाद के थाने के पास की घटना
[24/07, 3:18 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा में संदिग्ध हालत में खेत में मिला युवक का शव,पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच की ,अलीगंज थाना क्षेत्र के टपुआ गांव की घटना
🆔रायबरेली में पति की प्रताड़ना से परेशान हुई पत्नी,आये दिन मारपीट करने का पत्नी ने लगाया आरोप,पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार,सरेनी थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
🆔मैनपुरी :पति की हत्यारिन पत्नी को पुलिस ने पकड़ा,मृतक पति शराब के नशे का था आदि, पत्नी थी परेशान ,हत्यारिन पत्नी ने ईंट से कुचलकर की थी हत्या ,पति की हत्या का अज्ञात पर दर्ज कराया था केस,बिछवा के ग्राम नग़ला देवगंज की घटना
[24/07, 3:19 pm] +91 94151 97071: 🆔चन्दौली: सड़क के किनारे पलटी अनियंत्रित स्कूल बस,एक दर्जन से ज्यादा स्कूली छात्र घायल,घायलों को चकिया के अस्पताल भेजा गया,बस का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ,पुलिस टीम राहत और बचावों कार्य में जुटी,बबुरी थाना क्षेत्र में हुई बस पलटने की घटना
[24/07, 3:20 pm] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद : ग्रामीण ने घर के बाहर मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर,पुलिस सुनवाई न होने से आहत होकर लगाए पोस्टर,मकान बिकाऊ गांव जिला प्रांत छोड़ने के लगाए पोस्टर ,ग्रामीण के पुत्रों की एक माह पूर्व मिले थे कुएं में शव,परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया था आरोप ,एक माह बीतने के बाद भी नहीं हुई पुलिस कार्रवाई,दबंग आरोपियों पर धमकी देने का भी लगाया आरोप,थाना जहानगंज क्षेत्र के वंथल शाहपुर गांव का मामला.
[24/07, 3:21 pm] +91 94151 97071: 🆔फिरोजाबाद- होटल में युवक और युवती को पकड़ा गया, युवती के परिजनों ने ही दोनों को पकड़ा, युवती के परिजनों ने युवक की पिटाई की, मारपीट का वीडियो सोशल पर हुआ वायरल, होटल संचालक समेत 4 से 5 लोग गिरफ्तार, फिरोजाबाद के बाबा होटल का मामला.
[24/07, 3:22 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ : गोमती नदी के खदरा पुल से व्यक्ति ने लगाई छलांग*
मौके पर मछुआरों ने व्यक्ति को बचाने का किया प्रयास,छलांग लगाने वाले व्यक्ति को मछुआरों ने बाहर निकाला ,थाना मदेयगंज क्षेत्र के खदरा पुल का मामला.
[24/07, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔सूरत, गुजरात: सूरत में भारी बारिश के कारण समुद्र को जोड़ने वाले ‘वीर कवि नर्मद सेतु’ के दोनों छोर के दरवाजे बंद कर दिए गए।
[24/07, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बरेली मंडल के विधायकों से मुलाकात की।
[24/07, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक ध्वनिमत से पारित हुआ; विपक्ष ने वॉकआउट किया।
[24/07, 3:26 pm] +91 94151 97071: बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित होने पर कहा, “बिहार सरकार ने पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाया है… इस कानून से परीक्षार्थियों और छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा।
[24/07, 3:26 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के तत्वावधान में देशभर से 12 किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिला।
बैठक में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ. अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे।
[24/07, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया।
[24/07, 3:29 pm] +91 94151 97071: पटना DSP कोतवाली कृष्ण मुरारी ने बताया, “प्रदर्शनकारी काफी उग्र थे और वो अपने हिसाब से प्रदर्शन करना चाह रहे थे। जो मार्ग अधिकृत नहीं है उन्होंने उस मार्ग का प्रयोग किया। वो बल का प्रयोग कर रहे थे। हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनकी उग्रता और बढ़ गई।
[24/07, 3:30 pm] +91 94151 97071: 🆔किसान नेताओं से मुलाकात के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ MSP का जिक्र किया है। हमने आकलन किया है और इसे लागू किया जा सकता है
[24/07, 3:32 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में आज पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित होने पर विपक्ष के वॉकआउट करने पर कहा, “…मैं मुख्यमंत्री का इस कानून के लिए धन्यवाद करता हूं
[24/07, 3:33 pm] +91 94151 97071: *_✍🏻सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अंबाला के पास शंभू सीमा पर यथास्थिति बनाए रखी जाए, जहां किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं।_*
_सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एक स्वतंत्र समिति गठित करने का प्रस्ताव करता है जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे जो किसानों और अन्य हितधारकों से संपर्क कर उनकी मांगों का ऐसा व्यावहारिक समाधान खोज सकेंगे जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो।_
_सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से स्वतंत्र समिति में सदस्यों के कुछ नाम सुझाने को कहा या फिर वह समिति के लिए कुछ उपयुक्त व्यक्तियों की तलाश कर सकता है।_
_सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों से एक सप्ताह के भीतर नाम सुझाने को कहा।_
[24/07, 3:35 pm] +91 94151 97071: 🆔केदारनाथ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
[24/07, 3:36 pm] +91 94151 97071: 🆔निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…बजट का मतलब तो सर्वव्यापी है न?… बजट में शिक्षा पर चर्चा नहीं की, मनरेगा पर चर्चा नहीं की… रेलवे को बजट से बाहर कर दिया। सामान्य वर्ग का टैक्स बढ़ा दिया। बीमा में भी टैक्स बढ़ा दिया गया… नौकरी पर तो कोई बात ही नहीं हुई।
[24/07, 3:37 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़ : AMU में गोली कांड का सीसीटीवी आया सामने
गोली मारने के बाद भागते नजर आए थे आरोपी ,AMU के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा किया गया गिरफ्तार,थाना क्वार्सी के ज़ाकिर नगर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी.
[24/07, 3:38 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस को गोली लगने से दो बदमाश घायल, बदमाशों के पास से 15 कुंतल तार बरामद, 2 बाइक, 2 तमंचे बदमाशों के पास से बरामद, खेकड़ा थाना पुलिस ने जंगल से की गिरफ्तारी.
🆔मिर्जापुर : ऑनलाइन फार्म भरने में हो रही दिक्कत,पीएम सूर्य घर योजना के फार्म भरने में दिक्कत,बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे उपभोक्ता,सॉफ्टवेयर में दिक्कत के कारण नहीं भर पा रहे फार्म,आधे अधूरे फार्म को दुबारा भरने में हो रही दिक्कतबिना ट्रेनिंग के बिजली विभाग के कर्मचारी परेशान,सॉफ्टवेयर की समस्या का नहीं हो रहा समाधान.
[24/07, 3:39 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल – भीम आर्मी के लोगों ने किया प्रदर्शन, तहसील पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन, सीएम को सम्बोधित ज्ञापन SDM को सौंपने गए थे, SDM के नहीं मिलने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता बैठे धरने पर, संभल तहसील का मामला.
[24/07, 3:41 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ : रंगबाजी के वर्चस्व को लेकर युवक की पिटाई.,आधा दर्जन दबंगों ने दिनदहाड़े युवक को पीटा ,लालकुर्ती थाने क्षेत्र में रॉयल होटल के पास की वारदात.
[24/07, 3:42 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर : पुलिस ने 1 बांग्लादेशी युवती को किया गिरफ्तार,कुछ दिनों पहले 3 लोगों को किया था गिरफ्तार,गिरफ्तार महिला ने पूछताछ के दौरान दी थी जानकारी,युवती भी अवैध तरीके से कल्याणपुर क्षेत्र में रह रही थी,कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला.
[24/07, 4:08 pm] +91 94566 47591: *BREAKING*

पंजाब गवर्नर के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट:
3 सुरक्षाकर्मी घायल, टायर फटने के बाद कार का संतुलन बिगड़ा, डिवाइडर से टकराई
[24/07, 4:28 pm] +91 99562 82731: *पत्रकार के पिता की बीमारी के चलते हुई मौत*

*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी वाईस आफ हिन्दुस्तान के पत्रकार रणविजय सिंह के पिता केदार सिंह उम्र 85 वर्ष का मानसिक संतुलन ठीक न होने से उनका स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था उनका इलाज न्यू लाईफ व यूनाईटेड हास्पिटल मे चल रहा था कल दिनांक 23 जुलाई को उनकी मौत हो गई उनके परिवार व पत्रकार साथियों मे शोक व्याप्त है

*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.