कानपुर नगर22मार्च24*विगत 48 घंटे में पश्चिम जोन से 05 इनामी अभियुक्तों की हई गिरफ्तारी
– पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पश्चिम जोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता
– विभिन्न थानों से 05 वांछित इनामी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
– पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा शेष इनामी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित ।
कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की पश्चिम जोन पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट जारी होने के बाद काफी दिनों से फरार चल रहे इनामिया वाँछित अभियुक्तों के विरुद्द ताबड़तोड कार्यवाही करते हुए 05 अभियुक्तों को पश्चिम जोन के विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया गया। 25 हजार के इनामी अभियुक्त मोहसिन रजा के बिरूद्ध चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क करने हेतु पुलिस के द्वारा कार्यवाही शुरू करने के फलस्वरूप एवं लगातार दबिश के दबाव में आकर वांछित इनामी अभियुक्त के द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष दिनांक 21.03.2024 को आत्मसमर्पण किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया।
अब तक गिरफ्तार किये गये इनामी अभियुक्तों का थानावार विवरण –
कल्यानपुर –
1. मोहसिन रजा बेग उर्फ मोहसिन लाला पुत्र मतीन रजा बेग उर्फ मोनी खान नि० अमीनगंज का हाता थाना बेकनगंज कानपुर नगर (25 हजार इनामी-आत्मसमर्पण)
2. आजाद पासवान पुत्र सुन्दर पासवान निवासी आराजी नं0 1552/42 श्यामाजी पुरम कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र 33 वर्ष करीब (15 हजार इनामी)
3. अजय पासवान पुत्र सुन्दर पासवान निवासी आराजी नं0 1552/42 श्यामाजी पुरम कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र 28 वर्ष (15 हजार इनामी)
पनकी –
1. अमन पुत्र नारायण नि० कच्ची झोपडी शिव मंदिर थाना पनकी (25 हजार इनामी)
2. नारायण पुत्र स्व० सतीश नि० कच्ची झोपडी शिव मंदिर थाना पनकी (25 हजार इनामी)
More Stories
मथुरा24अप्रैल25*जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
ई दिल्ली24अप्रैल25 देश के पक्ष विपक्ष सभी नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।
लखनऊ 24अप्रैल25 यूपी में शिक्षक भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव