[22/11, 11:38 am] +91 95571 84014: 🅰️दिल्ली: PM मोदी आज वर्चुअल G 20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे!!
[22/11, 11:38 am] +91 95571 84014: 🅰️50 बंधकों की रिहाई के बदले सीजफायर पर तैयार हुआ इजरायल, कैबिनेट ने दी मंजूरी!!
[22/11, 11:38 am] +91 95571 84014: इजरायल-हमास में शांति समझौता तय! रोज 10 बंधकों की रिहाई, गाजा में 4 दिनों का सीजफायर
➡️इजरायल और हमास गाजा युद्ध में शांति समझौते के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इस समझौते के तहत इजरायली सेना चार दिनों तक गाजा में हमले रोकेगी। इसके बदले हमास रोज 10-10 इजरायली बंदियों को रिहा करेगा। रिहा होने वाले बंदियों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। इसके बावजूद हमास के कब्जे में बड़ी संख्या में इजरायली नागरिक बचे रहेंगे। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह समझौता अब इजरायली सरकार की मंजूरी के लिए लंबित है। इसे 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे महत्वपूर्ण कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। इस समझौते में कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजरायल-हमास समझौते की पुष्टि की है।।
[22/11, 11:38 am] +91 95571 84014: *PM मोदी 23 नवम्बर को मथुरा में*
PM मोदी 23 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मथुरा के दौरे पर जाएंगे। मथुरा में पीएम मोदी ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ समारोह में शामिल होंगे। संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है▪️
[22/11, 11:38 am] +91 95571 84014: मेरठ : न्यूटिमा हॉस्पिटल प्रकरण मे पूर्व IAS अमिताभ ठाकुर की एंट्री
न्यूटिमा प्रकरण पुलिस प्रशासन की बेबसी का एक और नमूना-अमिताभ
सत्ताधारी पार्टी के दबाव मे गलत कार्य किया जा रहा- अमिताभ
MLA अतुल प्रधान के साथ आजाद अधिकार सेना खड़ी है-अमिताभ
अस्पताल पर मानकों के विपरीत निर्माण करने का आरोप
मेडिकल रेगुलेशन की धज्जिया उडाने का आरोप लगाया।
[22/11, 11:39 am] +91 95571 84014: यूपी एटीएस ने लखनऊ से आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. तालकटोरा के राजाजीपुरम इलाके से वसीउल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया है. सामने आया है कि वसीउल्लाह खान आईएसआई के इशारे पर सेना की खुफिया जानकारियां भेज रहा था. सितंबर महीने में भी आईएसआई एजेंट वसीउल्लाह का साथी गिरफ्तार किया गया था.
[22/11, 11:39 am] +91 95571 84014: मेरठ में पिता बस ड्राइवर, बेटी उड़ाएगी एयरफोर्स के जंगी जहाज, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में सरकारी बस चलने वाले एक ड्राइवर की बेटी श्रुति सिंह ने सफलता की कहानी को साबित कर दिखाया. चयन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हुआ है और एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में पूरे देश में दूसरी रैंक पाई है.
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*