कानपुर नगर21सितम्बर24*समग्र विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक नवीन सभागार सरसैया घाट में सम्पन्न हुयी।
मा0 विधानसभा अध्यक्ष उ0प्र0 सतीश महाना की अध्यक्षता में जनपद कानपुर के समग्र विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक नवीन सभागार सरसैया घाट में सम्पन्न हुयी।
*बैठक में मा0 विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश-*
◆ नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुये कहा कि दीपावली से पूर्व जनपद की समस्त स्ट्रीट लाइट एवं मरम्मत हेतु समस्त स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराना सुनिश्चित करें।
◆ नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 वें वित्त आयोग का प्रस्ताव बनाते हुये नये कार्यो को लेना सुनिश्चित करें।
◆ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि बरसात में हुई क्षतिग्रस्त समस्त सड़कों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद वासियों को सुगम यातायात मुहैया हो सके।
◆ मेट्रो के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि युद्ध स्तर पर मेट्रो का कार्य कराना सुनिश्चित करें तथा दीपावली से पूर्व परेड, बडा चौराहा तथा फूलबाग तक मेट्रो के समस्त कार्य को पूर्ण कराते हुये सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
◆ डी0सी0पी0 टैªफिक को निर्देशित करते हुये कहा कि शहर में सुगम यातायात हेतु अवैध अतिक्रमण को हटाते हुये पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिये सम्बन्धित थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये।
◆ रिंग रोड के कार्य के कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये इसके लिये अपर जिलाधिकारी (भू0/आ0) को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिग्रहण का कार्य तेजी से करते हुये किसानों को उनका भुगतान दिलाना सुनिश्चित किया जाये।
◆ एयरपोर्ट पहुचने हेतु सम्पर्क मार्ग जाजमऊ से पीछे एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग की समीक्षा करते हुये नगर आयुक्त निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण कराये।
समीक्षा के दौरान अध्यक्ष महोदय द्वारा जनपद में हर घर नल से जल की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त कार्यो को निर्धारित समय के अनुसार पूर्ण किया जाये तथा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये प्रत्येक गांव के अन्तिम घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित हो तथा क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत भी समय से पूर्ण की जाये।
बैठक में मा0 सांसद रमेश अवस्थी, मा0 विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, मा0 एम0एल0सी0 सलिल विश्नोई, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) डा0 राजशेखर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर, एम0डी0 केस्को सैमुअल पॉल, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण