कानपुर नगर19जुलाई24*पुलिस आयुक्त महोदय के कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी…*
▪️दिनांक-19.07.2024 को पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कैम्प कार्यालय में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आहूत की गयी ।
▪️पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने व नई ई-रिक्शा पॉलिसी पर विचार विमर्श किया गया। सड़क के किनारे लगने वाले ठेले व खुमचे को अन्य वैकल्पिक स्थान पर व्यवस्थापित करने एवं प्रभावी वाहन चेकिंग सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। गोष्ठी में मा0 विधायक श्री अमिताभ बाजपेई, मा0 विधायक मोहम्मद हसन रूमी, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।