कानपुर नगर18मार्च25*शातिर अपराधियो और भ्रष्टाचारियों के बिरुद्ध पुलिस कमिश्नर व डीएम ने संभाला मोर्चा।
*कानपुर के शातिर अपराधियो और भ्रष्टाचारियों के लिए काल बने शहर के असली नायक कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह*
*पिछले कई वर्षों बाद शहर को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा*
*कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लगातार सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण कर भ्रष्टाचारी और लापरवाह लोगों पर कार्यवाही की जा रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत कानपुर कमिश्नरी के उच्च अधिकारियों द्वारा अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है*
*शहर में सरकारी विभागों में पाई जा रही लापरवाही और भ्रष्ट अधिकारियों पर जिलाधिकारी का चाबुक जबरदस्त चल रहा है*
*तो वहीं कानपुर कमिश्नरी अंतर्गत आने वाले कई थानों की पुलिस प्रशासन भी अपराध पर लगातार कार्यवाही करती नजर आ रही है, तो वहीं हिस्ट्रोशिटरों पर भी कड़ी कार्यवाही कानपुर पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और पीड़ित समाज को न्याय दिलाने का काम भी जारी है*
*वहीं कानपुर में हो रहे चौतरफा अपराध पर खाकी की पैनी नज़र है तो वहीं कानपुर सच्चेंडी थाना पुलिस प्रशासन अपराध और अपराधियो की धरपकड़ पर आज भी मौन है*
*जहां कानपुर पुलिस प्रशासन चारों तरफ अपराध और अपराधियो पर हावी है तो वहीं सच्चेंडी थाना पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध को अनदेखा किया जा रहा है*
*अपराधियो की मदद भी कानपुर यूपी पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों के पीठ पीछे कुछ कर्मियों द्वारा किया जा रहा है*
*सचेडी थाना अन्तर्गत क्षेत्र भौंती प्रतापपुर निवासी कई अपराधिक मामलों में दर्ज़ मुकदमों के नामी सरिया चोर माफिया की मदद कर मोटी कमाई कर पुलिस विभाग को ही धोखे में रखे हुए हैं कुछ पुलिस कर्मी*
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।