ब्रेकिंग
कानपुर नगर18मार्च25*घाटमपुर थाना क्षेत्र में दबंग वन
माफियाओं ने घाटमपुर वन विभाग और पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ों की सत्यानासी।
घाटमपुर थाना क्षेत्र में दबंग वन
माफियाओं ने घाटमपुर वन विभाग और पुलिस
की मिली भगत से क्षेत्र में
हरे पेड़ों को काट कर जिम्मेदारों की जेबें भर
कर हो रहे रफू चक्कर
ताजा मामला घाटमपुर के बिहूपुर में आज हरे नीम और महुआ के पेड़ काट कर हुए फरार
इन दिनों घाटमपुर के जिम्मेदारों ने उच्च अधिकारियों को करते है गुमराह
जानकारी देने पर जुर्माने के नाम पर होती है मोटी उगाही
जब वन विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो
जुर्माना बता कर पल्ला झाड़ लिया जाता है
जब की उत्तर प्रदेश सरकार हर साल अरबों रुपए खर्च कर पेड़ लगवाने का काम करती है
लेकिन कुछ वन विभाग के जिम्मेदारों का
संरक्षण वन माफियों को प्राप्त है
जिसकी मिली भगत से घाटमपुर क्षेत्र में हरे पेड़ों
को काट कर सफाया
किया जा रहा है और सरकार को चूना लगवाने का काम कुछ वन विभाग
के जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है
अब जिम्मेदार इन वन माफियों पर क्या कार्यवाही करते हैं या
फिर पल्ला झाड़ लेंगे
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग