कानपुर नगर18जुलाई24*दो नाबालिग बच्चे घर से गायब होने के बाद मिली दोनों की गड्ढे में तैरती हुई लाशें।
बिल्हौर थाना अंतर्गत पूरा चौकी हल्का क्षेत्र के ग्राम ऐमा खण्ड पूरा में दिनांक 17 जुलाई 2024शाम 6:00 बजे से दो नाबालिक बच्चे घर से साइकिल लेकर घूमने निकले थे, देर रात घर बच्चे वापस न आने पर परिजनों ने बच्चों की गुमशुदी थाना बिल्हौर में दर्ज कराई गुमशुदी के उपरांत पुलिस व पारिवारिक जन बारी-बारी से बच्चों की तलाश करने में जुट गए थे,तभी 18 जुलाई 2024को ग्राम के नजदीक कुछ चरवाहों ने दिन के 4 बजे के आसपास पानी के गड्ढे में बच्चों के शव को तैरते हुए देखा तभी आनंन फानंन में घर के पारिवारिक लोग समेत पुलिस मौके पर पहुंची खोजबीन करने पर पता चला दोनों बच्चे मृतक अवस्था में पाए गए नाबालिक मृतकों के नाम यीशु उर्फ निखिल पाल पुत्र सुरेश पाल उम्र लगभग 8 वर्ष व अनुराग पुत्र अनुज पाल उम्र 9 वर्ष मृतक अवस्था में पानी डूबे मिले तभी पुलिस ने दोनों शव को पानी से निकलवाकर फॉरेंसिक टीम की उपस्थित में शील कल पोस्टमोडर्म के लिए देर रात शवो को भेज दिया गया। वही क्षेत्रीय लोगों के अनुसार बच्चों की हत्या कर पानी में फेक जाने की आशंका जताई जा रही है, पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही कोई कानूनी करवाई की जाएगी।
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*