February 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर17जनवरी25*आर पार की लड़ाई के मूड में कानपुर पान मसाला व्यापारी,

कानपुर नगर17जनवरी25*आर पार की लड़ाई के मूड में कानपुर पान मसाला व्यापारी,

कानपुर नगर17जनवरी25*आर पार की लड़ाई के मूड में कानपुर पान मसाला व्यापारी,

सीएम योगी तक पहुंचा मामला यूपी के कानपुर में पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पान मसाला कारोबारियों ने आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है.कानपुर के सभी व्यापारी शनिवार को एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है.ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.वहीं दूसरी तरफ भाजपा के सूत्रों के अनुसार पूरा मामला सीएम योगी तक पहुंच गया है और जल्द ही इस मुद्दे का समाधान निकल आएगा. पान मसाला कारोबार में टैक्स को लेकर काफी खींचतान रहती है.इस कारोबार पर सबसे ज्यादा टैक्स है और टैक्स की सबसे ज्यादा चोरी भी यही होती है. इसके बावजूद राजस्व का एक बड़ा हिस्सा सरकार को पान मसाला कारोबारियों से ही मिलता है.

पान मसाला कारोबारियों पर रखी जा रही सख्ती

कर विभाग ने पिछले कुछ दिनों से से पान मसाला कारोबारियों पर बेहद कड़ी सख्ती करते हुए सभी प्रमुख फैक्ट्री के बाहर अपना सचल दल खड़ा करवा दिया था. यह दल 24 घंटे निगरानी करता था. कर विभाग के इस आदेश से कारोबारियों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया लेकिन कर विभाग टस से मस नहीं हुआ. इसके बाद कर विभाग ने शर्त रखी कि अगर कारोबारी अपने सभी सीसीटीवी कैमरे को देखने का अधिकार विभाग को दे तो निगरानी हट जाएगी.

फैक्ट्रियों पर विभाग ने निगरानी कर दी शुरू

कर विभाग की इस बात का कारोबारियों ने इंकार कर दिया.ऐसे में जब कोई बात नहीं बनी तो कारोबारियों ने यूपी से पलायन करने की चेतावनी दी और एक फैक्ट्री यहां से हिमाचल चली गई. इसके अलावा चार अन्य फैक्ट्रियों ने यहां से अपना कारोबार एमपी शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद एक जोन की फैक्ट्री से निगरानी हटाई गई लेकिन व्यापारियों को यह राहत 24 घंटे भी नहीं मिली क्योंकि दूसरे जोन में मौजूद फैक्ट्रियों पर विभाग ने निगरानी शुरू कर दी.

प्रदेश सरकार पर साधा जमकर निशाना

यह मामला राजनीतिक रूप भी लेता जा रहा है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं शनिवार को कानपुर के व्यापाइयों ने घंटाघर चौराहे पर बड़े प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई है. व्यापारियों का कहना है कि अब वो आर पार की लड़ाई के मूड में है.ऐसे में या तो विभाग निगरानी हटा दे या फिर वो यहां से पलायन कर जाएंगे. वहीं भाजपा सूत्रों के अनुसार यह मामला सीएम योगी तक पहुंचा दिया गया है और जल्द ही इसका रास्ता निकाल लिया जाएगा.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.