September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर17अगस्त24*साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) का झाँसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर - भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ हादसा

कानपुर नगर17अगस्त24*साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) का झाँसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर – भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ हादसा

कानपुर नगर17अगस्त24*साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) का झाँसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर – भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ हादसा

*गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) का झाँसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर – भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात्रि 2:30 बजे ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए ।* इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है। ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं।यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है।वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल तथा नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है।दुर्घटना राहत गाड़ी भी प्रस्थान कर चुकी है। रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

प्रयागराज 0532-2408128
0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088

 

इसके कारण कुछ गाड़ियों का रद्दीकरण एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

रद्दीकरण-
(1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24

(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.