December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर15मार्च*आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाये दोनों त्यौहार

कानपुर नगर15मार्च*आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाये दोनों त्यौहार

कानपुर नगर15मार्च*आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाये दोनों त्यौहार

पीस कमेटी की बैठक मे होली और शबे रात जैसे बड़े त्यौहार को देखते हुए डी.सी.पी वेस्ट ने जनता से दोनों त्यौहार को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मानाने की अपील की
आज सर्किल सीसामऊ के तीनों थानों चमनगंज, बजरिया, व सीसामऊ के संभ्रांत लोगों के साथ डीसीपी वेस्ट सर व एडिशनल डीसीपी वेस्ट सर के द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग संपादित की गई …
यह मीटिंग हिना मैरिज होम चमनगंज में आयोजित हुई। जिसमें न केवल शहर काजी बल्कि तीनों थाना क्षेत्रों के सभी संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
डीसीपी पश्चिम सर ने पारस्परिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया… और मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की…
वहीं एडिशनल डीसीपी वेस्ट सर ने विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने पर लोगों का आभार व्यक्त किया।
उपस्थित सभी संभ्रांत साथियों ने मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार बनाने का आश्वासन दिया।।

सादर

Taza Khabar